scorecardresearch
 

सहारनपुर: गाड़ियों में बैठकर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जल्द होगी गिरफ्तारी

सहारनपुर में कुछ युवकों का स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये युवक चलती गाड़ियों के दरवाजे को खोलकर स्टंट कर रहे हैं और हूटर बजाते हुए सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement
X
स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल
स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां कुछ युवक गाड़ियों में बैठकर स्टंट कर रहे हैं. वीडियों में दिख रहा है कि युवक चलती गाड़ियों के दरवाजे खोलकर स्टंट कर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गाड़ियों में हूटर बजाए जा रहे हैं और एक के बाद एक कई गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ रही हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये युवक इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए खतरनाक रील बना रहे थे. वीडियो में एक गाड़ी के पीछे जिला पंचायत सदस्य लिखा हुआ भी नजर आ रहा है, जिससे पुलिस अब गाड़ी के मालिक की पहचान करने में जुट गई है.

गाड़ियों में बैठकर युवकों ने किया स्टंट 

वीडियो वायरल होते ही सहारनपुर पुलिस हरकत में आई. इस घटना पर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो की गहन जांच की जा रही है और स्टंट करने वाले युवकों को जल्द ही चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह वीडियो जनकपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वीडियो हाल का है या पुराना. साथ ही, उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना पुलिस को दें ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने साफ किया है कि स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि ये युवक पूरी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement