scorecardresearch
 

सहारनपुर: ढाबे में खाना खा रहे लोगों ने भागकर बचाई जान, अचानक भड़की आग से लाखों का नुकसान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित गवर्नमेंट आईटीआई के अंदर जल रही आग से बगल में बने हुए ढाबों में अचानक आग भड़क उठी. इस दौरान ढाबे अंदर भोजन तैयार कर रहे वर्कर और बैठे कस्टमर्स ने भागकर किसी तरह से जान बचाई.

Advertisement
X
ढाबे में खाना खा रहे लोगों ने भागकर बचाई जान, अचानक भड़की आग से लाखों का नुकसान
ढाबे में खाना खा रहे लोगों ने भागकर बचाई जान, अचानक भड़की आग से लाखों का नुकसान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित गवर्नमेंट आईटीआई की दीवार से सटे हुए ढाबे में अचानक आग लग गई. इस दौरान ढाबे के अंदर वर्कर भोजन तैयार कर रहे थे और उन्होंने भागकर अपनी जना बचाई. जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह आईटीआई से जुड़ी हुई है. ढाबे वाले ने बताया कि आईटीआई के अंदर किसी ने झाड़ू लगा कर सूखे पत्ते इकट्ठे कर दिए थे और उसी में आग लगा दी गई थी.

Advertisement

इसके बाद तेज हवा के चलते बराबर के सूखे पेड़ में भी आग लग गई. पेड़ के पतंगे ढाबे पर जाकर गिरे और आईटीआई की दीवार के साथ बने हुए तीन से चार ढाबे भी बहुत बुरी तरह से जलने लगे. 

ढाबे वालों ने सुनाई आपबीती

ढाबे वाले ने बताया कि हमने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि हम उस पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग को बुझाने का काम किया गया. ढाबे वाले ने अपना दुख साझा करते हुए बताया कि हमारा पूरा ढाबा जलकर राख हो गया है, कम से कम 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. हमारे अलावा और भी कई लोगों के ढाबे जलने से बड़ा नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें: दरभंगा में चलती SCORPIO कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे तीन युवक

Advertisement

दूसरे दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि मेरा और मेरे पड़ोसियों का ढाबा जल गया. ढाबे के अंदर रका खोका और कुर्सी-मेज रखा हुआ था, वो सारे भी जल गए. हमारा 80 से 90 हजार का नुकसान हुआ है. उसने अपने कई साथियों का भी जिक्र किया, जिनका आग लगने से नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो वर्कर काम कर रहे थे और कस्टमर बैठकर खाना खा रहे थे, जब छप्पर जलने लगे तो सभी अपनी जान बचाकर भागे.

दुकानदार राजकुमार ने बताया कि मेरा पान का खोका जल कर राख हो गया और करीब एक लाख रूपए का नुकसान हो गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement