scorecardresearch
 

Meerut: सौरभ का कटा सिर कमरे में ले जाकर साहिल ने किया था काला जादू !

साहिल के घर की दीवार पर बनी हुई अजीब-अजीब आकृतियों और खुद साहिल के पहनावे से यह सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं वह काला जादू तो नहीं कर रहा था. पुलिस ने बताया था कि सौरभ की हत्या करने के बाद उसका काटा हुआ सिर साहिल एक बैग में रखकर अपने कमरे में ले गया था. हो सकता है कि काला जादू या तंत्र क्रिया पूरी किया हो.

Advertisement
X
साहिल के घर की दीवारों पर कई डरावनी आकृतियां बनी हुई मिलीं
साहिल के घर की दीवारों पर कई डरावनी आकृतियां बनी हुई मिलीं

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगातार एक के बाद एक नई पहेलियां सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की मिलकर हत्या की और आरोपी साहिल सौरभ का कटा सिर और कटे हुए हाथ एक बैग में रखकर अपने कमरे में ले गया था. 

Advertisement

पुलिस जब साहिल के कमरे में गई तो वहां कई डरावने चित्र दिखाई दिए. साहिल के कमरे को खंगाल गया तो इसके तार तांत्रिक क्रिया से जुड़े नजर आए. दीवारों पर डरावने और अजीब चित्र ड्रैगन का रेखाचित्र और दीवार पर बनी हुई अजीब-अजीब आकृतियों और खुद साहिल के पहनावे से यह सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं वह काला जादू तो नहीं कर रहा था. पुलिस ने बताया था कि सौरभ की हत्या करने के बाद उसका काटा हुआ सिर साहिल एक बैग में रखकर अपने कमरे में ले गया था. हो सकता है कि काला जादू या तंत्र क्रिया पूरी करने के बाद वह कटा हुआ सिर और कटे हुए हाथ वापस लेकर मुस्कान के घर लौटा हो.

लगातार मेरठ पुलिस भी साहिल पर आत्माओं में विश्वास रखने की कहानी बता रही है, क्योंकि साहिल भी किसी से ज्यादा बात नहीं करता था और कमरे में अकेला ही ज्यादा वक्त गुजरता था. शकील की मां का काफी पहले देहांत हो चुका है और उसके पिता नीरज नोएडा रहते हैं. मेरठ के इस मकान में साहिल और उस की बूढ़ी नानी रहती है. साहिल के कमरे में भगवान शंकर के चित्र के अलावा कई अन्य डरावने चित्र भी बने हैं. साहिल के कमरे में एक बिल्ली भी दिखाई दी. 

Advertisement

पुलिस ने भी अपने खुलासे में बताया था कि साहिल अंधविश्वासी और आत्माओं में यकीन रखने वाला शख्स है और इसी का फायदा उठाकर मुस्कान ने भी फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाए थे. जिससे वह लगातार साहिल से बात करती थी और वह भी उसकी मां बनकर. 

Live TV

Advertisement
Advertisement