मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. एक ओर जहां सौरभ का परिवार मुस्कान के घर वालों पर तरह तरह के आरोप लगा रहा है तो वहीं मुस्कान के परिजनों ने इसे नाकार दिया. इसके बीच अगर कोई नहीं दिख रहा था तो वो हैं साहिल के परिजन. साहिल के घर वालों का कुछ पता नहीं चल रहा था. मेरठ स्थित साहिल के घर पर ताला लगा है तो पिता नोएडा में रहते हैं. मीडिया वालों ने फोन किया तो उन्होंने इस विषय पर ज्यादा बात नहीं की.
अब साहिल की नानी सामने आईं हैं. बुधवार को वह मेरठ जेल में बंद साहिल से मिलने बुलंदशहर से यहां पहुंचीं, हालांकि उन्होंने साहिल से ज्यादा सौरभ का पक्ष लिया. बोलीं मुझे साहिल से ज्यादा दुख तो सौरभ का है. सौरभ के साथ अच्छा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वह साहिल के नए नए कपड़े और नमकीन लेकर आईं हैं. जब उनसे साहिल के पिता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'वो तो महीने-दो महीने में ही आते हैं, नोएडा में रहते हैं. अब वो आएंगे या नहीं, ये मैं नहीं बता सकती.'
साहिल को दो-दो नशे लगे थे...
साहिल की नानी ने कहा, उसे दो-दो नशे हो गए थे. एक तो नशे का नशा और दूसरा औरत का नशा. ये सबसे बड़ा नशा हो गया. हो सकता है इसी वजह से ये सब हुआ हो.
नियम के अनुसार हुई मुलाकात
मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई थी. जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं. इसलिए उन्हें मिलने दिया गया. उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें निराधार हैं. अभी उसे किसी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा.
सूटकेस में भरना चाह रहे थे लाश
अब पता चला है कि मुस्कान और साहिल पहले सौरभ की लाश को एक सूटकेस में भर कर ठिकाने लगाने की साजिश कर रहे थे, लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद उन्होंने ड्रम वाला आइडिया आजमाया. पुलिस को सौरभ के घर से कई दूसरे सबूतों के साथ एक खून लगा सूटकेस भी मिला है, जिसके बाद ये शक पैदा हुआ है.
अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल से हिमाचल प्रदेश में नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक जबरदस्त मस्ती की थी. इस बीच मु्स्कान और साहिल की जो नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उससे पता चला कि उन्हें कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं है.