scorecardresearch
 

'चुनाव लड़ूंगा तो उन्नाव से, वरना...' बीजेपी को साक्षी महाराज की दो टूक

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्नाव जिले से सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि चुनाव लड़ेंगे तो केवल उन्नाव लोकसभा सीट से. ये पहली बार नहीं है जब साक्षी ने सीधे तौर पर पार्टी को चेतावनी दी हो. इससे पहले हुए लोकसभा चुनाव में तो उन्होंने ये तक कह डाला था कि टिकट कटने पर अंजाम बुरा होगा.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले यूपी के उन्नाव जिले से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि अगर वो चुनाव लडूंगे तो केवल उन्नाव से लडूंगे, वरना हरिद्वार में विश्राम करेंगे. इससे पहले साक्षी ने 2019 के चुनाव में भी टिकट कटने की चर्चाओं पर बीजेपी आलाकमान को घमकी दी थी कि टिकट कटा तो अंजाम बुरा होगा. 

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष को लिखा था लेटर

सांसद साक्षी ने यूपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को पत्र लिखकर कहा था कि उनका टिकट कटने पर पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. साथ ही लिखा था कि संसदीय क्षेत्र में वो इकलौता ओबीसी चेहरा हैं.

प्रवीण तोगड़िया के बयान पर प्रतिक्रिया

उधर, सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बयान 'देश में कुत्तों और गधों के राइट हैं, हिदुंओं के कोई ह्यूमन राइट नहीं' पर कहा कि व्यक्ति की जैसी दृष्टि होती है, वैसे सृष्टि होती है. आंख पर अगर हरा चश्मा लगा हो तो सब कुछ हरा दिखाई देता है. 

हाजी जमीर याद रखें बाबा का बुलडोजर

इसके साथ ही साक्षी ने अलीगढ़ से विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान के बयान 'बुर्के पर पाबंदी लगाने वालो को नंगा करके घुमाना' पर कहा कि अधिकांश मुस्लिम राष्ट्रों में बुर्के पर बैन है. हाजी जमीर याद रखें कि यहां बाबा का बुलडोजर तैयार रखा है.

Advertisement

एक-दूसरे की प्रशंसा करना उनका स्वभाव

साथ ही साक्षी महाराज ने फारूक अब्दुल्ला द्वारा राहुल गांधी की तुलना शंकराचार्य से करने पर कहा कि दोनों एक ही परिवार के हैं. एक दूसरे की प्रशंसा करना उनके स्वभाव में है. दोनों परिवारों ने ही देश को बर्बाद करके रखा है. राहुल गांधी शीर्षासन भी लगाएं, तब भी कांग्रेस को कोई संजीवनी नहीं दे सकता.

2024 में मिलेंगी 350 सीटें

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि 2024 के चुनाव में 350 सीटें जीतकर मोदी भारी बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें बीजेपी के खाते में जाने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement