scorecardresearch
 

शराब पिलाकर साले की कर दी हत्या... प्रॉपर्टी और उधार लिए पैसे को लेकर जीजा ने रची साजीश

मेरठ में जीजा ने ससुराल की संपत्ति और उधार के पैसों को लेकर साले की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी जीजा ने बताया कि विवेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मां के नाम करीब 60 बीघा जमीन थी. जिसमें से विवेक ने करीब 40 बीघा जमीन 3.5 करोड़ रुपये में बेच दी थी.

Advertisement
X
मृतक की फाइल फोटो.
मृतक की फाइल फोटो.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जीजा ने ससुराल की संपत्ति और उधार के पैसों को लेकर साले की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है. यहां 21 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे गांव दुल्हेड़ा बंबा ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था. शव के पीठ में गोली लगने का निशान था. युवक की पहचान 35 वर्षीय विवेक के रूप में हुई. विवेक मॉडलिंग करता था. विवेक का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी प्रेमिका और उसके दोस्त पर हत्या का शक जताया. 

ये भी फढ़ें- लखनऊ में चाकू से गोदकर युवक की जीजा ने ली जान, बहन से मारपीट करने पर गया था समझाने  

जांच के दौरान पुलिस को मृतक विवेक के जीजा तनुज कुमार पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने जीजा तनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी जीजा ने बताया कि विवेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मां के नाम करीब 60 बीघा जमीन थी. जिसमें से विवेक ने करीब 40 बीघा जमीन 3.5 करोड़ रुपये में बेच दी थी. 

Advertisement

साले से आरोपी ने लिए थे 15 लाख रुपये

उसने अपने साले विवेक से 15 लाख रुपये लिए थे, जिसे विवेक बार-बार मांग रहा था. इसके अलावा विवेक की मां के नाम सिर्फ 18 बीघा जमीन बची थी, जिसे विवेक किसी और को बेचना चाहता था. इसकी जानकारी तनुज को हो गई. तनुज कुमार को उस जमीन को बेचने पर आपत्ति थी और वह उधार लिया पैसा वापस नहीं करना चाहता था. इसी वजह से तनुज कुमार ने विवेक की हत्या की योजना बनाई. 

योजना के मुताबिक 20 अगस्त को तनुज कुमार सुबह ड्यूटी के लिए अपनी कार से निकला. इसके बाद शाम को लौटते समय तनुज ने अपने साले को हाईवे पर बुलाया. विवेक घर से निकलकर हाईवे पर अपने जीजा से मिला. यहां तनुज और विवेक ने कार में शराब पी. नशे की हालत में दोनों सिवाया टोल प्लाजा की ओर चल दिए. तभी दोनों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. 

शराब पीलाकर साले की हत्या

इसी बीच वह पेशाब करने के बहाने कार से उतर गया. फिर उसने विवेक को नीचे आकर पेशाब करने को कहा. जैसे ही विवेक सड़क किनारे खड़ा हुआ तो जीजा तनुज ने पीछे से विवेक को गोली मार दी. फिर तनुज ने अपनी पत्नी प्रीति को फोन किया और नॉर्मल बात की. इसके बाद तनुज घर चला गया. घर जाकर वह हमेशा की तरह अपनी सास और पत्नी से विवेक के बारे में पूछने लगा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, विवेक का शव मिलने के बाद परिजनों को विवेक के दोस्त और प्रेमिका पर शक हुआ, लेकिन पुलिस को जीजा पर शक हुआ और जांच करते हुए मोबाइल और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी जीजा तक पहुंच गई. उसकी निशानदेही पर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर पिस्टल भी बरामद कर ली गई. जीजा की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर एक गन्ने के खेत से 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement