प्रयागराज महाकुंभ की वजह से एक तरफ जहां ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे प्रशासन ने तमाम तैयारियां की हैं. आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. क्राउड कंट्रोल करने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी जबरदस्त भीड़ हो रही है. यहां पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. रेलवे स्टेशन के अंदर अतिरिक्त भीड़ न हो, इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
जैसे-जैसे यहां पर पैसेंजर पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे उपलब्धता कराई जा रही है. इसके अतिरिक्त यात्रियों को असुविधा कम से कम हो इसके लिए हमने 20 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट पर रिस्ट्रिक्शंस लगा दिया है. लेकिन अगर कोई बुजुर्ग है या बीमार है तो उसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. बाकी लोगों के लिए रोक लगाई गई है ताकि जो जेनुइन पैसेंजर हैं उनको कम से कम तकलीफ हो.