यूपी के बांदा जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेल टैक्स का एक कॉन्स्टेबल (दीवान) कथित तौर पर ट्रक ड्राइवर से अवैध रूप से बीच चौराहे पर वसूली करता नजर आ रहा है. वहीं, चंद कदम पर अधिकारी की गाड़ी खड़ी है. वीडियो सामने आने के बाद सेल टैक्स विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वायरल वीडियो 20 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है, जो कि 21 अप्रैल से सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, 'आज तक' इस वीडियो की पुष्टि नही करता. फिलहाल, जिला प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. मामले में ADM राजेश कुमार का कहना है कि जांच के बाद उक्त शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बांदा में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग को लेकर डीएम ने STF यानी स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन किया है. जिसमें प्रशासन, पुलिस, परिवहन, खनिज और सेल टैक्स के अफसरों की कई टीमें डीएम-एसपी के नेतृत्व में बनाई गई हैं. ये टीमें जिले की सभी तहसीलों में एक्टिव हैं.
इस बीच सेल टैक्स विभाग अतर्रा तहसील क्षेत्र की टीम की गाड़ी 21 अप्रैल की रात चेकिंग अभियान के लिए निकली थी. गाड़ी में अधिकारी और उनकी टीम भी मौजूद थी. आरोप है कि इसी दौरान सेल टैक्स विभाग का कॉन्स्टेबल ट्रकों के कागजात चेक करने की बात कह उनसे अवैध रूप से वसूली करने लगा. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दूरी पर अधिकारी की गाड़ी खड़ी है. बताया जा रहा कि गाड़ी में सेल टैक्स विभाग के अधिकारी भी बैठे हुए थे. वहीं, ट्रक के साथ उसका ड्राइवर भी मौजूद है. खुलेआम सेल टैक्स का कॉन्स्टेबल अवैध वसूली कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर ADM वित्त राजेश कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लिया गया है. वीडियो में एक शख्स ट्रक चालक से अवैध वसूली करता नजर आ रहा है. शायद कुछ ले रहा है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद उक्त कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है विभाग द्वारा ऐसा कृत्य बहुत दिनों से कराया जा रहा है, वीडियो अब वायरल हुआ तो विभाग की पोल खुल गई. अवैध वसूली पर लगाम लगनी चाहिए.