scorecardresearch
 

'पल्लवी पटेल बहुत ही सही औरत हैं', ओवैसी के साथ गठबंधन पर बोले सपा नेता अमीक जमेई

ओवैसी के साथ पल्लवी पटेल की पार्टी के गठबंधन पर सपा नेता अमीक जमेई ने कहा कि पल्लवी पटेल बहुत सही औरत हैं. अमीक जमेई ने कहा कि जिन्हें सपा ने सिराथू से जिताकर विधानसभा भेजा, आज वह पीडीए के विरोध में पीडीएम बना रही हैं. यह बात तारीख में याद रखी जाएगी.

Advertisement
X
पल्लवी पटेल और सपा नेता अमीक जमेई (फाइल फोटो)
पल्लवी पटेल और सपा नेता अमीक जमेई (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने मिलकर तीसरा मोर्चा बनाया है. उन्होंने अखिलेश के पीडीए के समानांतर पीडीएम बनाया है. इसको लेकर सपा नेता अमीक जमेई ने कहा कि पल्लवी एक बहुत ही सही औरत हैं और समाजवादी पार्टी ने उन्हें सिराथी से उम्मीदवार बनाकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर को हराया, लेकिन अब वो असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पीडीएम बना रही हैं, यह बात तारीख में याद रखी जाएगी. 

Advertisement

अमीक जमेई ने कहा, "देश में 14 फीसदी मुसलमान है. नरेंद्र मोदी के राज में उसमें से 30 फीसदी मुसलमान जेल में है और नौकरियों में पांच फीसदी भी नहीं है. मुसलमान की इबादतगाहे शिक्षण संस्थाएं बर्बाद की जा रही हैं. ऐसे समय में जब चौतरफा मुसलमान को घेरा जा रहा है, ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी साहब ऑलरेडी लगी आग में पेट्रोल डालकर किसकी मदद कर रहे हैं. वह एनडीए की मदद कर रहे हैं या मुसलमान की मदद कर रहे हैं." 

अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले पर सपा प्रवक्ता ने कहा अल्पसंख्यक कोई भी मजहब हो सकता है. कोई भी भाषा हो सकती है. जेंडर भी हो सकता है. क्या महिलाएं पिछड़ी नहीं हैं. यूपी में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर ब्राह्मण समाज के लोगों के हुए हैं. कानपुर में मां-बेटी को जिंदा जलाकर बुलडोजर चलाने का काम किया गया तो जो शोषित हैं वहीं अल्पसंख्यक हैं. बेशक मुसलमान सबसे बड़ी आबादी है. 

Advertisement

ओवैसी किसको मजबूत कर रहे हैं: सपा

उन्होंने कहा कि पूरा देश एनडीए के सामने अपना एक एजेंडा दे रहा है कि कैसे हमें बीजेपी और आरएसएस को रोकना है, लेकिन असदुद्दीन साहब और एक जहीन औरत पल्लवी पटेल अगर अखिलेश यादव के खिलाफ कोई कार्यक्रम पैदा कर रहे हैं तो किसको मजबूत कर रहे हैं और किसको कमजोर कर रहे हैं, किसी से छिपी हुई नहीं है. 

वहीं मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर अमीक जमेई ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी अंसारी परिवार के दुख दर्द में शामिल है. आज धर्मेंद्र यादव जा रहे हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जाएंगे, समय आने पर तारीख बताई जाएगी. 

रामपुर में विश्वविद्यालय किसने बनाया? SP नेता ने पूछा

ओवैसी पर निशाना साधते हुए अमीक जमेई ने कहा कि रामपुर में विश्वविद्यालय किसने बनाया. समाजवादी पार्टी ने बनाया. उसको बनाने में समाजवादी पार्टी ने मदद की असदुद्दीन ओवैसी ने मदद नहीं की. क्या ओवैसी साहब ने कोई टीचर दिया था कि गरीब मुसलमान पढ़ ले? सवाल उठाना आसान है उत्तर प्रदेश में जो मुसलमान भुगत रहा है उसके साथ खड़े होना अलग बात है. समाजवादी पार्टी मुसलमान के हर जायज सवाल पर खड़ी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement