लखनऊ में आयोजित 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, भरे मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम भेंट किया. इस दौरान कई बड़े नेता और कवि मौके पर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद नीले ड्रम को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम में ही सौरभ को 'दफना' दिया था. हत्यारोपियों ने शव के टुकड़े किए थे फिर उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था.
बीते दिन कुछ इसी तरीके का नीला ड्रम सपा नेता ने बीजेपी के ब्रजेश पाठक को दिया तो राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई. इस घटना ने विभिन्न तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है. क्योंकि, हाल फिलहाल में नीले ड्रम को मेरठ में हुए कांड से जोड़कर देखा जा रहा है.
'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान इस उपहार को लेकर हंसी-मज़ाक का माहौल बना, लेकिन राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए इसके निहितार्थ कुछ अलग ही निकाले जा रहे हैं. फिलहाल, सपा के दीपक रंजन ने इसे केवल हास्य-व्यंग्य के संदर्भ में दी गई वस्तु बताया है.
इस कार्यक्रम को लेकर ब्रजेश पाठक ने 'एक्स' पर लिखा कि 'लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया. इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, प्रसिद हास्य कवि एवं संस्थापक लंतरानी सर्वेश अस्थाना, कवि अरुण जेमिनी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे.