scorecardresearch
 

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में डिम्पल यादव को बताया भावी मुख्यमंत्री

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. इस होर्डिंग को डिम्पल यादव के जन्मदिन से पहले लगवाया गया है.

Advertisement
X
सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, यूपी की भावी सीएम डिम्पल यादव
सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, यूपी की भावी सीएम डिम्पल यादव

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक ऐसा होर्डिंग लगा है, जिसने सबको चौंका दिया. दरअसल इस होर्डिंग में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. जिसके बाद यूपी की राजनीति में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. 

Advertisement

सपा दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल अज़ीम ने लगवाया है. दरअसल 15 जनवरी को डिम्पल यादव का जन्मदिन है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए होर्डिंग में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है. इसके साथ ही बताया गया है कि उस दिन कंबल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है.  

फाइल फोटो

किसने लगवाए डिम्पल वाले पोस्टर?

सपा कार्यकर्ता अब्दुल अज़ीम द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में लिखा है, "आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली देश की सबसे सरल स्वभाव की सांसद और यूपी की भावी मुख्यमंत्री को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं." इसके अलावा होर्डिंग में एक ओर सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और दूसरी ओर आजम खान और शिवपाल की फोटो लगी है.

अखिलेश के भावी पीएम के पोस्टर भी लगे 

इससे पहले बीते साल अक्टूबर में समाजवार्दी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर अखिलेश यादव के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. हालांकि अखिलेश ने इसको लेकर कहा था कि अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह वही व्यक्त कर रहा है जो वह चाहता है. समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement