उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. उनका शव घर के स्टोर रूम में मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. उनके घर वालों ने दावा किया है कि वह अवसाद से पीड़ित थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय डीपी यादव ने शनिवा को मझोला इलाके में अपने घर के स्टोर रूम में पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने बताया, "उनके परिवार के सदस्यों ने घर में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी."
एसएसपी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डीपी यादव अवसाद से पीड़ित थे और यह चरम कदम उठाने के पीछे का कारण प्रतीत होता है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है."
मुरादाबाद से रुचि वीरा की जीत
बता दें कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दिया था, जिन्होंने यहां से जीत हासिल की है. हालांकि इस एसटी हसन ने रुचि वीरा के लिए प्रचार नहीं किया था और उन्होंने कई बार इसको लेकर बयानबाजी भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीपी यादव एसटी हसन के समर्थक थे.