scorecardresearch
 

मिशन 2027 को लेकर सपा ने तैयार की बड़ी रणनीति... 403 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी साइकिल यात्रा

UP News: समाजवादी पार्टी ने मिशन 2027 के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है, जिसमें पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को साधने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी 403 विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकालेंगे और जनता के बीच पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (File)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (File)

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर साइकिल यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को साधना और जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाना है.

Advertisement

साइकिल यात्रा के दौरान सपा नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव और कस्बों में जाकर जनता से संवाद करेंगे. वे न केवल समाजवादी पार्टी के विजन और नीतियों के बारे में बताएंगे, बल्कि जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे और उनके समाधान के लिए पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगे. यह यात्रा पार्टी के जनसंपर्क अभियान का एक अहम हिस्सा होगी, जिससे जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाया जा सके.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस देश विरोधियों के साथ', सपा को लेकर बीजेपी ने घेरा तो प्रमोद तिवारी बोले- राणा सांगा हमारे हीरो

पार्टी इस साइकिल यात्रा को अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करने और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने के लक्ष्य से देख रही है. समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जामई ने बताया कि साइकिल यात्रा के ज़रिए पीडीए वर्ग को जोड़ना पार्टी की प्राथमिकता है. सपा का मानना है कि यही वर्ग अगले चुनाव में पार्टी की जीत की नींव रखेगा.

Advertisement

साइकिल यात्रा के अलावा, समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में कई और अभियान भी शुरू कर सकती है, जिससे जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत की जा सके. ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ माहौल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. फिलहाल पार्टी अभियान में जुट चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement