scorecardresearch
 

'ओमप्रकाश राजभर जहां रहते हैं नाश करते हैं...', घोसी में बीजेपी के पिछड़ने पर सपा नेता का तंज

Ghosi ByPoll Result: दरअसल, सपा छोड़कर बीजेपी में गए ओमप्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने सपा को हराने और बीजेपी को जिताने के बड़े-बड़े दावे किए थे. इसको लेकर सपा नेता सुनील साजन ने कहा- ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को मुबारक, वह जहां रहते हैं नाश करते हैं. हमारे साथ रहे हमारा भी नुकसान किया. 

Advertisement
X
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

Ghosi By Election Result: घोसी उपचुनाव के रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यहां मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह और बीजेपी के दारा सिंह चौहान के बीच है. काउंटिंग के दौरान सपा ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है. इससे उत्साहित सपा नेता सुनील सिंह 'साजन' ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को मुबारक, वह जहां रहते हैं नाश करते हैं. हमारे साथ रहे हमारा भी नुकसान किया. 

Advertisement

दरअसल, सपा छोड़कर बीजेपी में गए ओमप्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने सपा को हराने और बीजेपी को जिताने के बड़े-बड़े दावे किए थे. इसी को लेकर सपा नेता सुनील 'साजन' ने कहा- यह घोसी की जनता के द्वारा I.N.D.I.A की जीत का जनादेश है. घोसी की जनता ने बता दिया कि I.N.D.I.A ना कभी हारा था न हारेगा. 

ये भी पढ़ें- घोसी में साइकल की रफ्तार तेज... सपा ने बनाई निर्णायक बढ़त 

ओमप्रकाश राजभर पर बोलते हुए उन्होंने कहा- वो बीजेपी को ही मुबारक हों. क्योंकि वो जहां रहते हैं नाश करते हैं. हमारे साथ रहे रहे थे, हमारा भी नुकसान किया है. 

ये भी पढ़ें- ओपी राजभर को किसने डांटा! वायरल वीडियो पर बेटे अरुण ने दी सफाई

सुनील 'साजन' ने आगे कहा- घोसी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्री मंत्री उतार दिए. हम सरकारी मशीनरी से लड़ रहे थे. वहां के एसपी, डीएम से लेकर दरोगा तक से हमें लड़ना पड़ा. लेकिन आखिर जनता ने जनादेश दिया है. I.N.D.I.A जीत रहा है और हम जरूर जीतेंगे. 

Advertisement

वहीं, संजय निषाद के कथित तौर पर सपा के वोटरों को पाकिस्तान का इलाका कहे जाने पर सुनील 'साजन' ने कहा- बीजेपी धर्म और पाकिस्तान यही सब तो बोलकर राजनीति करती आई है. घोसी का उपचुनाव यह बता देगा की 2024 में बीजेपी के नेताओं का घमंड टूटेगा और जनता जीतेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement