scorecardresearch
 

UP: अलम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से चार लोग झुलसे 

संभल में अलम के जुलूस के दौरान इलेक्ट्रिक लाइन से अलम टकराने से करंट फैल गया. इसके बाद ब्लास्ट हो गया. इसमें चार अलमदार बुरी तरह झुलस गए. वहीं, दो अलमदारों की हालात गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Advertisement
X
जुलूस के दौरान हादसा
जुलूस के दौरान हादसा

उत्तर प्रदेश के संभल में अलम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जैसे ही जुलूस रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा वहां इलेक्ट्रिक लाइन से अलम के टकराने से उसमें करंट उतर गया. इसकी चपेट में आने से चार अलमदार बुरी तरह झुलस गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से दो अलमदारों की हालात गंभीर बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र की है. यहां अलम का जुलूस अपने तय रास्ते से निकल रहा था. जैसे ही जुलूस रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा, वहां अलम इलेक्ट्रिक लाइन से टकरा गया. फिर उसमें कंरट फैल गया और ब्लास्ट हो गया. इस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इस हादसे में चार आलमदार बुरी तरह झुलस गए. जबकि जुलूस में शामिल बाकी लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले. झुलसे युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दो आलमदारों की हालात गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

 

रेलवे की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- पुलिस

एएसपी डॉ. श्रीशचंद ने बताया कि अलम का जुलूस अपने तय रास्ते से निकाल रहा था. रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्थिंग होने के कारण हसनैन, अफजाल, इस्लाम और अजीब नाम के युवक झुलस कर घायल हो गए. रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इसी रूट से निकलने वाले आलम और ताजियों के दूसरे जुलूस को लेकर रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है. 

Advertisement

कावड़ यात्रा के दौरान भी हुआ था हादसा

बता दें, इससे पहले मेरठ में पिछले दिनों कावड़ यात्रा के दौरान डीजे में हाईटेंशन लाइन का करेंट आने के कारण पांच कावड़ियों की मौत हो गई थी. अब संभल में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अलम के जुलूस के दौरान अलमदार करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement
Advertisement