scorecardresearch
 

बाइक से आए, पैर छुए, फिर पेट में घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन... Sambhal में BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या की पूरी कहानी

70 वर्षीय गुलफाम सिंह यादव अपने घर के पास बैठे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक अचानक उनके पास आए और उनसे जबरदस्ती बातचीत करने लगे. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गए.

Advertisement
X
संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या
संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या

उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है. कभी हिंसा की वजह से तो कभी मंदिर-मस्जिद विवाद की वजह से. लेकिन इस बार जिले में ऐसी वारदात हुई जिससे राजनीतिक गलियारे से लेकर पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, बीते दिन यहां एक वरिष्ठ बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. हत्या जिस तरीके से की गई उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है. मृतक के परिजनो का कहना है कि रंजिशन इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

Advertisement

बता दें कि घटना संभल के दबथरा गांव की है, जहां दिन-दहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई. 70 वर्षीय गुलफाम अपने घर के पास बैठे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक अचानक उनके पास आए और उनसे जबरदस्ती बातचीत करने लगे. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गए.

जिसके बाद परिजन तुरंत गुलफाम को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बीजेपी नेता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. फौरन पुलिस बल घटनास्थल पहुंच गया. अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई. 

Advertisement

मिलने आए, पैर छुआ और घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन लोग गुलफाम सिंह यादव के पास पहुंचे. पैर छूने के बाद उनसे बातचीत शुरू की. इसी बीच एक आरोपी ने उनके पेट में इंजेक्शन घोंप दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे, गुलफाम ने उनका पीछा करना चाहा, लेकिन कुछ कदम चलने पर वह बेहोश होकर गिर गए. बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. 

इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. गुलफाम सिंह के समर्थकों में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों को कलेक्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि मौके से आरोपी का हेलमेट और एक नीडिल बरामद हुई है. अधिकारी जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं. विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें राजफाश में जुटी हैं. 

एसपी ने की परिजनों से बात 

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement

मामले में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा- "सोमवार 1:30 बजे पुलिस को दबथरा गांव के प्रधान को इंजेक्शन मारे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर हार्ट सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया था. अलीगढ़ जाते समय रास्ते में मौत होने के बाद पैनल के द्वारा अलीगढ़ में पोस्टमॉर्टम कराया गया. डॉक्टर से मौत का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और कुछ अहम सुराग मिले हैं. इंजेक्शन मारने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

कौन थे गुलफाम सिंह यादव 

गुलफाम सिंह यादव वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी थे. वो आरएसएस के जिला कार्यवाह, बीजेपी जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement