scorecardresearch
 

'कोई रंग डाले तो बर्दाश्त करें', संभल के मुफ्ती अलाउद्दीन ने मुसलमानों से की अपील

संभल में होली के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संभल शहर के मुफ्ती कारी अलाउद्दीन ने मुसलमानों से अपील की है कि अगर कोई गलती से रंग डाल देता है तो उसको बर्दाश्त करें. मुफ्ती ने कहा कि जिन इलाकों में होली का रंग हो रहा हो उन मस्जिदों में राय मशवरा करके एक घंटे का समय नमाज के लिए आगे बढ़ाया जाए.

Advertisement
X
संभल शहर के मुफ्ती कारी अलाउद्दीन (फाइल फोटो)
संभल शहर के मुफ्ती कारी अलाउद्दीन (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के संभल में होली के त्योहार के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए हैं. संभल शहर के मुफ्ती कारी अलाउद्दीन ने कहा कि अगर कोई गलती से रंग डाल देता है तो उसको बर्दाश्त किया जाए ना कि मुसलमान भाई की तरफ से कोई कदम उठाया जाए.

Advertisement

संभल में जुम्मे के दिन पड़ने वाले होली के त्यौहार को लेकर कारी अलाउद्दीन ने कहा है कि मुस्लिम आबादियों की मस्जिदों में तय समय पर ही नमाज की जाए और होली के रंग वाले इलाकों में एक घंटे आगे नमाज का वक्त बढ़ाने के लिए बताया गया है. जामा मस्जिद कमेटी ने लोगों से नमाज का वक्त बढ़ाने के लिए कहा गया है. वहीं शहर मुफ्ती ने कहा कि अगर किसी से गलती से रंग पर भी जाए तो विवाद करने के बजाय उसको बर्दाश्त करें.
 

मुफ्ती कारी अलाउद्दीन ने कहा कि हिंदुस्तान अमन शांति का संदेश देता है और रमजान के महीना इबादत का महीना है. इस बार इत्तेफाक से जुम्मे के दिन ही होली के रंग का त्योहार पड़ा है और उसी दिन लोगों को नमाज भी पढ़नी है. तो जिस इलाके में केवल मुसलमानों की आबादी है वहां पर तय समय पर ही नमाज पढ़ ली जाए और जिन इलाकों में होली का रंग हो रहा हो उन मस्जिदों में राय मशवरा करके 1 घंटे का समय नमाज के लिए आगे बढ़ाया जाए. जिससे की होली त्योहार और जुम्मे की नमाज दोनों ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए.
 

Advertisement

शहर मुफ्ती ने कहा कि प्रशासन की तरफ से जबरदस्ती रंग डालने वालों को हिदायत भी दी गई है. अगर कोई गलती से रंग डाल देता है तो उसको बर्दाश्त किया जाए ताकि सौहार्दपूर्ण बना रहे.

यह भी पढ़ें: एक होली, 52 जुमा... संभल की 'प्रयोगशाला' से निकला नया नारा, क्या इसी से मिलेगा बिहार चुनाव में सहारा?

वहीं शहर मुफ्ती ने कहा की जामा मस्जिद कमेटी के लोग भी हमारे पास आए थे और उन लोगों ने हमसे मशवरा किया था. तो हमने उनको एक घंटे आगे नमाज का वक्त बढ़ाने के लिए अपनी राय रखी थी और उनको बताया था कि वह लोग भी हमारे ही वतन के लोग हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि रंग डालने वाले लोग भी एहतियात बरतेंगे और मुस्लिम लोग भी उसी समय मस्जिदों में जाएं जबकि नमाज का वक्त हो जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement