संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज लेकर दिए गए बयान पर जहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, वहीं अब उनके के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से मांग की है कि उनकी सुरक्षा की जाए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.
बृजपाल सिंह ने सरकार से सुरक्षा की मांग
चौधरी बृजपाल सिंह का कहना है कि उनके बेटे की जान को खतरा है क्योंकि कुछ लोग इस मुद्दे को बेवजह भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं मार दो, कोई कह रहा है कुछ और कर दो'. पाकिस्तान तक यह बात जा रही है, उग्रवादी भी इसे नोटिस कर रहे हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
संजय सिंह पर साधा निशाना
सांसद संजय सिंह के ‘लफंडर’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, यदि संजय सिंह को अपनी गलती का एहसास है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. जो अर्जुन अवॉर्डी होते हैं, क्या वे लफंडर होते हैं? राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले लोग लफंडर नहीं होते, बल्कि लफंडर वे होते हैं जो घोटाले कर जेल जाते हैं.
संभल के मुस्लिम समुदाय का समर्थन
उन्होंने यह भी कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान सीओ अनुज चौधरी के बयान को गलत नहीं बता रहा है. उल्टा मुस्लिम समुदाय के लोग भी उनकी सराहना कर रहे हैं और नमाज के समय में बदलाव करके सौहार्द बनाए रखने की मिसाल पेश की है. लेकिन विपक्षी पार्टियां राजनीति चमकाने के लिए माहौल बिगाड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सभी को शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने चाहिए. ईद और बकरीद भी आ रही है, हमें सौहार्द बनाए रखना चाहिए. राजनीति करने वाले सिर्फ संघर्ष को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिसे रोका जाना चाहिए.
क्या बोले थे सीओ अनुज चौधरी :
कुछ दिन पहले संभल में पीस कमेटी की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन. जिसको होली खेलनी हो और जिस भाई के अंदर होली खेलने की कैपेसिटी हो, वही इंसान घर से बाहर निकले, वरना घर के अंदर रहकर ही नमाज पढ़े. क्योंकि, पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त करने में मूड में नहीं है. बैठक में मुस्लिम समुदाय से साफ तौर पर कहा गया है कि जिस तरह से आप पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, ठीक वैसे ही होली भी हिंदुओं के मिलन का त्यौहार है, अगर रंग से आपत्ति है तो उस दिन घर से बाहर निकालने की गलती ना करें. उस दिन पूजा-पाठ या नमाज आदि घर के अंदर ही करें, क्योंकि हर जगह भगवान और अल्लाह है. पुलिस किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन नहीं होने देगी. हिंदू पक्ष भी अनावश्यक किसी पर रंग ना डाले. नियम सबके लिए समान हैं.
सीएम योगी ने की थी तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में CO अनुज चौधरी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक पहलवान हैं, अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं.उनकी बात में पहलवानी का लहजा हो सकता है,लेकिन सच वही है. सच्चाई को स्वीकार करने में क्या दिक्कत है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी को रंगों से परेशानी है, तो वह घर पर नमाज अदा कर सकता है.