'गुरू', 'मीडिया' और 'आर्टिकल' जैसे शब्द सुनकर अगर आपको लगे कि यहां किसी समाचार संस्थान या खबरों की बात हो रही है तो जरा ठहरिए. यहां इन शब्दों के मायने बेहद डरावने हैं. यह सब उस गैंग के कोर्ड वर्ड हैं जो संभल से लेकर आगरा तक लड़के-लड़कियों को धन वर्षा के नाम पर तंत्र विद्या के लिए फंसाए जा रहे थे. यहां गुरू मतलब तांत्रिक बलात्कारी, मीडिया मतलब वह एजेंट जो शिकार खोजता था, और आर्टिकल मतलब वे मासूम लड़के-लड़कियां, जिन्हें पूजा के नाम पर यौन शोषण के लिए तैयार किया जाता.
लड़की कुंवारी हो तो होगी नोटों की बारिश !
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने खुलासा किया कि पकड़ा गया गैंग लोगों को बहकाने के लिए एक खास 'धन वर्षा तंत्र विद्या' का जाल बुनता था. ये लोग दावा करते थे कि कुछ विशेष तिथियों और दुर्लभ वस्तुओं/लोगों की सहायता से विशेष पूजा करवाई जाए तो घर में धन की बरसात होगी. इस प्रक्रिया को अंजाम देने वाले को ये लोग गुरु कहते थे, वहीं जो इसकी पूरी व्यवस्था करता था, वह मीडिया कहलाता था. और जिसे इस क्रिया में प्रयोग किया जाता, वह आर्टिकल.
मासूम लड़कियां बनीं ‘धन वर्षा तंत्र’ का शिकार
गैंग विशेष रूप से ऐसी कुंवारी लड़कियों को टारगेट करता था जिनकी लंबाई 5 फुट 6 इंच से ज्यादा हो, शरीर पर किसी भी तरह का निशान न हो, टैटू न बना हो, ऑपरेशन न हुआ हो और यहां तक कि कभी किसी जानवर ने काटा भी न हो.
व्हाट्सएप पर भरवाते थे फार्म
लड़कियों को व्हाट्सएप पर एक तांत्रिक फॉर्म भरवाया जाता जिसमें निजी जानकारी जैसे नाम, उम्र , वजन, पीरियड डेट और प्राइवेट पार्ट के पास तिल या निशान तक की जानकारी मांगी जाती थी. लड़कियों और लड़कों को टमाटर, टीटी, आर्टिकल जैसे नामों से पुकारा जाता था. गैंग के पकड़े गए तीन गुरु तंत्र क्रिया के नाम पर नवयुवतियों को निर्वस्त्र कर पूजा कराने के बहाने बलात्कार करते थे. युवकों को भी तंत्र की ऊर्जा के नाम पर शारीरिक संबंध के लिए मजबूर किया जाता था. कुछ ऐसे लड़कों को भी चुना गया जो उल्टे पैर जन्मे हों
तंत्र का आश्रम निकला अश्लीलता का अड्डा
संभल पुलिस ने जब आगरा के एक कथित आश्रम पर छापा मारा तो सच्चाई सामने आई. वहां एक कमरे को पैसों से भरा हुआ दिखाकर मंत्र सिद्धि का झांसा दिया जाता था. वहीं दूसरी ओर, एक कमरे में लड़कियों को नग्न अवस्था में लेटाकर तंत्र क्रिया कराई जाती थी. मोबाइल फोन से मिले फोटो-वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह तंत्र के नाम पर यौन शोषण की पराकाष्ठा की गई.
पुलिस ने अब तक 14 को गिरफ्तार किया
धनारी थाना पुलिस ने इस गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीन गुरु समेत सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही और भी पीड़ित सामने आएंगे.