यूपी के संभल में जहरीला इंजेक्शन घोंप कर बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी हैं. वहीं, दोपहर में बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार किया गया. पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारी पुलिस मौजूद रहा. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव अपने घर के पास बैठे थे. तभी बाइक से तीन युवक आए और बातचीत के बाद उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप दिया, फिर मौके से फरार हो गए. बेहोशी की हालत में गुलफाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मगर अलीगढ़ ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बाइक से आए, पैर छुए, फिर पेट में घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन...
अब इस मामले में मृतक बीजेपी नेता के बेटे दिव्य प्रकाश की तहरीर के आधार पर जनाबाई ब्लॉक के मौजूदा ब्लॉक प्रमुख रवि यादव सहित चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दर्ज किए गए मुकदमे में ब्लॉक प्रमुख राजनीति के चलते हत्या होने की बात कही गई है. परिजनों ने पहले भी राजनीतिक एंगल में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही थी.
जांच में जुटी संभल पुलिस
इस हत्याकांड से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. गुलफाम सिंह यादव के समर्थकों में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों को भी कलेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि मौके से आरोपी का हेलमेट और एक नीडिल बरामद हुई है. अधिकारी जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं. पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें राजफाश में जुटी हैं.
जानिए गुलफाम सिंह यादव के बारे में
मालूम हो कि गुलफाम सिंह वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी थे. वो आरएसएस के जिला कार्यवाह, बीजेपी जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है.