यह भी पढ़ें: होली के रंग और जुमे की नमाज... संभल में कैसे हैं हालात? CO अनुज चौधरी बोले- किसी को कोई दिक्कत नहीं
संभल में होली के बाद रविवार को एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में जमकर होली खेली जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तालाबनुमा गड्ढे में रंग घोलकर होली खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही होली के गीतों पर सभी पुलिसकर्मी झूमते भी नजर आ रहे हैं.
एक दूसरे पर पानी के छींटे मारते दिखे पुलिसकर्मी
होली खेलने के दौरान सीओ अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का अलग ही अंदाज देखने को मिला. तालाबनुमा गड्ढे में कुछ पुलिसकर्मी जहां होली के गीतों पर झूम रहे हैं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी एक दूसरे पर पानी के छींटे भी मारते हुए दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि संभल में होली को देखते पुलिस अलर्ट पर थी. साथ ही पुलिस टीम हर गतिविधि पर नजर भी रख रही थी. होली से पहले सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वे होली पर घर से बाहर न निकले. सीओ के इस बयान पर सियासत भी गरमा गई थी. बयान को लेकर विपक्षी दलों ने निंदा भी की थी.
यह भी पढ़ें: होली के रंग और जुमे की नमाज... संभल में कैसे हैं हालात? CO अनुज चौधरी बोले- किसी को कोई दिक्कत नहीं
अनुज चौधरी के इस बयान पर मचा था बवाल
संभल के CO अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए. इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है. अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया था.
अनुज चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है, जो साल में एक बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए.
मस्जिदों को ढक दिया गया था
संभल में होली के त्यौहार के दिन जुमे की नमाज और चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया था. जिसके अनुसार होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका दिया गया था.
एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा था कि संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन परंपरागत मार्ग से निकलता है, उन सभी मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ढका गया था.