scorecardresearch
 

संभल के जिस इलाके में एसपी पर हुई थी फायरिंग, वहां पत्थरबाजों की ईंटों से बन रही पुलिस चौकी

जानकारी के अनुसार, जहां पुलिस पर फेंके गए पत्थरों से दीपा राय इलाके में 1000 स्क्वायर फीट में पुलिस चौकी बनाई जा रही है तो वहीं 24 नवंबर को हिंसा के दूसरे घटना स्थल हिंदूपुरा खेड़ा में भी बनाई जा रही पुलिस चौकी में पत्थरबाजों की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Advertisement
X
पत्थरबाजों की ईंटों से बन रही पुलिस चौकी
पत्थरबाजों की ईंटों से बन रही पुलिस चौकी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के दौरान जिस हिंदूपुराखेड़ा में एसपी और उनके पीआरओ पर गोली चली थी. उसी इलाके में पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. इसकी खासियत ये है कि इसके निर्माण में पत्थरबाजों की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह चौकी सत्यव्रत चौकी और दीपा सराय इलाके में बन रही चौकी के अलावा बनने वाली तीसरी पुलिस चौकी है.

Advertisement

1000 स्क्वायर फीट में बनाई जा रही पुलिस चौकी

जानकारी के अनुसार, जहां पुलिस पर फेंके गए पत्थरों से दीपा राय इलाके में 1000 स्क्वायर फीट में पुलिस चौकी बनाई जा रही है तो वहीं 24 नवंबर को हिंसा के दूसरे घटना स्थल हिंदूपुरा खेड़ा में भी बनाई जा रही पुलिस चौकी में पत्थरबाजों की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

हिंसा का यह वही इलाका है जहां पर 24 नवंबर को एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ पर फायरिंग की गई थी और एसपी के पीआरओ गोली लगने से घायल हुए थे.  इसी इलाके में महिला पत्थरबाज के द्वारा पत्थरबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

तीन पुलिस चौकियों का हो रहा निर्माण

दरअसल, 24 नवंबर की हिंसा के बाद से संभल की जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी पुलिस चौकी का निर्माण दीपा सराय इलाके में सांसद बर्क के गढ़ में किया जा रहा है तो वही तीसरी पुलिस चौकी 24 नवंबर की हिंसा के दूसरे घटनास्थल हिन्दुपुरा खेड़ा में किया जा रहा है. 

Advertisement

पत्थरबाजों की ईंटों से हो रहा निर्माण

दीपा सराय इलाके और हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा वाले घटनास्थल के सामने बनने वाली यह दोनों वहीं पुलिस चौकियां है जिसमें पुलिस पर फेंकी गई ईंट और पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. संभल के हिन्दुपुराखेड़ा में 300 गज जगह में 190 फीट लंबी पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और लगभग 10 फीट ऊंची दीवारों खड़ी हो चुकी है. इसके बाद जल्दी ही यह पुलिस चौकियां ऑपरेशनली तरीके से शुरू हो जाएंगी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement