उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिन्हित किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं.
कुमार ने कहा, "एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर पंजीकृत दो किलोवाट का है, जो संपत्ति के सामने स्थित है. दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर दो किलोवाट का है."
उन्होंने कहा, "दूसरे मीटर पर नाम उनके दादा की मृत्यु के बाद अपडेट नहीं किया गया था. अब हम उस मीटर को सील कर रहे हैं और इसकी स्थिति की प्रयोगशाला जांच के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं. जांच संबंधित पक्षों की उपस्थिति में की जाएगी और पारदर्शिता के लिए प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी."
अधिकारी ने यह भी दावा किया कि सांसद के बिजली उपयोग में बिलिंग विसंगतियां थीं. उन्होंने कहा, "पिछले छह महीनों में सांसद के मीटर के बिल में लगातार शून्य उपयोग दिखाया गया है. एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट का उपयोग दर्ज किया गया था. जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट खपत दिखाई."
सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, "निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मी क्षेत्र में मौजूद थे. हालांकि, गलियों में रहने वाले लोग अक्सर ऐसी जांच का विरोध करते हैं, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन होते हैं."
बता दें कि यह जांच शहर के कोट गरवी क्षेत्र में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसक झड़पों के संबंध में जिया उर रहमान और अन्य के खिलाफ चल रही पुलिस जांच के बीच हुई है.