22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए थानों में पीस कमेटी की बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में संवेदनशील माने जाने वाले संभल जिले में भी एक बैठक बुलाई गई. इस दौरान सीओ ने अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इतनी खुशामद और बातचीत के बाद भी जो हमें डिस्टर्ब करेगा तो फिर हम उसका कायदे से इलाज करेंगे. अब सीओ का ये वीडियो चर्चा में आ गया है.
दरअसल, अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संभल जिले में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं. इसको लेकर बीते दिन पुलिस अफसरों ने सभी वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.
इस बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा- उस दिन (22 जनवरी) कोई नाच रहा है या गा रहा है तो उसे करने दें. अगर आप नहीं सुन सकते है तो साइड हो जाइए. यही उम्मीद करूंगा कि सबका सहयोग मिलेगा. केवल बातों से नही बल्कि करके भी दिखाएंगे.
इसके साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर कोई कुछ करने की कोशिश भी करेगा तो वह कर नहीं पाएगा. फिर भी अगर इतनी खुशामद के बाद जो हमें डिस्टर्ब करेगा तो फिर उसका इलाज कर देंगे हम.
जब आजम खान ने सुनाई थी सीओ को खरी-खोटी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले रामपुर में सपा नेता आजम खान ने सीओ अनुज चौधरी को ड्यूटी के दौरान खरी-खोटी सुना दी थी. उन्होंने नौकरी के लिए उन्हें अखिलेश यादव का एहसान तक याद दिला दिया था. सीओ की कार्यशैली से आजम नाराज दिखे थे.
गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को पीएम मोदी समेत देश-विदेश के कई वीआईपी मेहमान आने वाले हैं. ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था बेहद टाइट है. अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, जिले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
तीन डीआईजी, 17 आईपीएस,100 पीपीएस स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं. इनके साथ ही 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक सिपाही की ड्यूटी लगायी गई है. पीएसी की चार कंपनियों को भी लगाया गया है. 10 हजार से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.