यूपी के संभल जिले में भाई और मां के साथ घर जा रही बाइक सवार दुष्कर्म पीड़िता की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने नामजद आरोपियों पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मां और भाई के साथ बाइक से घर जा रही थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने फरवरी 2023 में साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. बताया जाता है कि कैला देवी थाना इलाके के भमौरी पट्टी गांव की निवासी युवती और मां बुधवार देर रात गाजियाबाद से वापस अपने घर जा रही थी. युवती और उसकी मां संभल में बस से उतरी तो गांव से भाई मोटरसाइकिल लेकर लेने पहुंच गया. जिसके बाद युवती व उसकी मां और भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: हॉस्टल में बच्चे को टीचर और स्कूल मैनेजर ने पीटा, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
जैसे ही बाइक सवार तीनों लोग भमौरी पट्टी गांव के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने बाइक सवार तीनों लोगों को रोक लिया. इसके बाद एक बदमाश युवती के बाल पकड़ कर खींचने लगा. जबकि दूसरे ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद कैलादेवी थाना पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस की टीम ने मृतक दुष्कर्म पीड़िता के भाई और मां से घटना की जानकारी ली. वहीं, मृतक दुष्कर्म पीड़िता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी रहे रिंकू और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस की टीम अभी दोनों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि पुलिस की टीम जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: चुनावी ड्यूटी की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 93 सरकारी कर्मचारी, होगी एफआईआर
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि भामौरी पट्टी गांव के निवासी नीरज यादव की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है कि वो,उसकी मां और बहन बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दो लोगों ने उनकी बहन पर हमला किया गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में पप्पू और रिंकू के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.