scorecardresearch
 

संभल दंगा केस में आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार, शारिक साटा गैंग से कनेक्शन... दाऊद-ISI से जुड़े हैं तार

यूपी के संभल में हुए दंगों के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मुल्ला अफरोज, शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था.

Advertisement
X
संभल दंगा केस में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
संभल दंगा केस में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

यूपी के संभल में हुए दंगों के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मुल्ला अफरोज, शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था. बता दें कि शारिक साटा उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो फिलहाल दुबई में मौजूद है. शारिक साटा दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है. शारिक साटा पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Advertisement

शारिक साटा संभल के दीपा सराय का रहने वाला है, फिलहाल दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है. संभल हिंसा के बाद खुफिया एजेंसियों ने संभल पुलिस को साटा के बारे में इनपुट दिया था. 

संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. 24 नवंबर को हिंसा तब भड़की जब मस्जिद का फिर से सर्वे किया जा रहा था. पक्का बाग हिंदू पुरा खेड़ा में पथराव हुआ. पुलिस की मोटरसाइकिल जला दी गईं. पुलिस की पिस्तौल की मैगजीन और कारतूस लूट लिए गए, जिसके बाद नखासा थाने में मामला दर्ज किया गया. इस हिंसा का मुख्य आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को बनाया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि संभल की हिंसा के बाद सीएम योगी ने कहा था कि चाहे गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जिला हो, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किया जाए. अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement