उत्तर प्रदेश के संभल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग रविवार देर रात अंतिम संस्कार से लौटकर आ रहे थे.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह सड़क हादसा रविवार रात राजपुरा थाना इलाके के दीप पुर टांडा के पास हुआ. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान घासी राम (60), महिपाल (55) और गुमानी (40) के रूप में हुई है. इनके अलावा 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रोंगटे खड़े कर देगा बाइक हादसे का यह VIDEO, फ्लाई ओवर की दीवार से टकरा कर नीचे गिरे तीन युवक
रविवार रात 11 बजे हुआ हादसा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. संभल के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि यह हादसा रविवार देर रात करीब 11 बजे हुआ था.
दौसा में भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 6 बुरी तरह घायल
बुलंदशहर से लौटकर आ रहे थे पीड़ित
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग और घायल हुए लोग लखनपुर गांव के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित लोग बुलंदशहर जिले के अनूपशहर से एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद लौटकर अपने घर आ रहे थे.