scorecardresearch
 

34 गिरफ्तार, 400 की पहचान... संभल हिंसा में उपद्रवियों से 1 करोड़ की भरपाई करेगी पुलिस

संभल हिंसा में 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कारों में आग लगा दी थी. साथ ही ट्रांसफार्मर भी जला दिया था. उपद्रव में शामिल 40 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
X
UP News
UP News

संभल हिंसा में 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. संभल हिंसा में अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, 400 लोगों को फोटो के आधार पर चिह्नित किया जा चुका है.

Advertisement

पुलिस ने यह भी कहा है कि हिंसा में शामिल लोग खुद ही मौके पर आकर बताएं तो बेहतर होगा. क्योंकि फुटेज के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान कारें जलाईं गईं और ट्रांसफार्मर भी तोड़े गए हैं. उपद्रव की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है. ऐसे में नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: उपद्रवियों पर कसेगा शिकंजा, संभल हिंसा पर CM योगी के सख्त निर्देश

संभल में 24 नवंबर को हुई थी हिंसा 

संभल जिले में 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायलों में पुलिसवाले भी शामिल थे. पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं.  

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता से निपटें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किया जाए. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. 

यह भी पढ़ें: पहले संभल हिंसा को लेकर FIR, अब स्कॉर्पियो से कुचलने का आरोप...मुश्किल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

सीएम योगी ने कहा कि चाहे गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जिला हो, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किया जाए. अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए." 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement