यूपी के सम्भल जिले में एक युवक ने हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया. अपने फोटो के साथ उसने भड़काऊ ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की. इससे गांव के दो पक्षों के बीच तनातनी का माहौल हो गया. इसके बाद लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दोनों समुदायों के 14 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बनियाठेर थाना इलाके के भुलाबई गांव निवासी जुनैद ने नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. उसने इसके जरिए कहा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर देखते हैं किसमें कितनी हिम्मत है. इस पर तनाव का माहौल हो गया. गांव के अलग-अलग समुदाय के युवकों ने टिप्पणी भी शुरू कर दी.
एसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए
इसके बाद ग्रामीण बनियाठेर थाने पहुंचे और युवक पर नूंह और मेवात जैसे दंगे की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए.
14 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मुख्य आरोपी जुनैद सहित तीन युवकों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणी और माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की. पुलिस की जांच में कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आए. उनको नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस तरह से पुलिस ने कुल 14 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया.
शांति व्यवस्था कायम है- अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद का कहना है कि भड़काऊ पोस्ट और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने अलग-अलग समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.