scorecardresearch
 

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया भारत बंद का आह्वान, गौतमबुद्ध नगर में 16 फरवरी को धारा 144 लागू 

जनपद गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस को सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान को देखते यह निर्देश दिए गए हैं. 16 फरवरी को पूरे जनपद में धारा 144 लागू रहेगी. उधर, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने कहा व्यापारी इस बंद में शामिल नहीं होंगे. देश भर में सभी बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे. 

Advertisement
X
पुलिस ने गुरुवार को प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को नोएडा में रोक लिया.
पुलिस ने गुरुवार को प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को नोएडा में रोक लिया.

किसानों का आंदोलन आज गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है. हरियाणा-पंजाब सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान डटे हुए हैं. दिल्ली से सटी यूपी की सीमाओं पर भी पुलिस का सख्त पहरा है. आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई हुई है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. 

Advertisement

इसका उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. धारा 144 लागू होने के बाद जनपद में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो सकेगी. जनपद निवासियों से प्रशासन ने अपील की है कि माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें. बिना अनुमति कार्यक्रम के आयोजन पर पुलिस करेगी कार्रवाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर तक पहुंचे किसान, हरियाणा के सबसे बड़े किसान संगठन ने भी किया आंदोलन का सपोर्ट

बताते चलें कि यूपी की तरफ से गुरुवार को पहली बार किसान दिल्ली कूच करने निकले थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बस में भरकर ले गई. ये किसान यूपी के गाजियाबाद की तरफ से गैस सिलेंडर और राशन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे. 

देशभर के बाजार खुलेंगे 

उधर, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने कहा कि किसानों द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान में व्यापारी शामिल नहीं होंगे. देशभर में सभी बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा. 

Advertisement

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि किसानों के भारत बंद के दौरान व्यापारी अपने संस्थानों को खुले रखेंगे. जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में व्यापारी संलग्न रहेंगे.

कैट ने देशभर के व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बच सकें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement