उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यहां बुद्धि विहार इलाके में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने इसे इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
एजेंसी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक 35 साल की रूबी मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर थीं. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को वह अपने बेडरूम में फंदे से लटकी हुई पाई गईं. इधर, महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसका पति रोहित कुमार अक्सर उससे पैसे की मांग करता था,जिससे उसकी मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह पैदा होता है.
मझोला थाने के निरीक्षक मोहित चौधरी ने कहा कि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बीते जनवरी में दिल्ली से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां पुलिस ने एक 26 साल के व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी मौत को आत्महत्या दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दरअसल, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के ओम नगर इलाके में एक 23 साल की महिला अपने घर के फर्श पर मृत पाई गई थी. उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. दुपट्टे का एक सिरा छत पर लगे पंखे से बंधा हुआ था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का संदेह पैदा हुआ. इसके बाद क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. इस दौरान पता चला कि महिला ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि हत्या के बाद उसके शव को लटकाया गया है.