मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान की शादीशुदा जिंदगी बाहर से ठीक-ठाक दिखती थी, लेकिन अंदर ही अंदर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर एक भयानक साजिश बुन रही थी. यह साजिश कई महीनों से चल रही थी. इसका सबसे बड़ा सबूत वह वीडियो है, जिसमें मुस्कान अपने पति सौरभ के साथ डांस कर रही है. यह वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है, जब दोनों की बेटी का जन्मदिन था. लेकिन इस मासूमियत के पीछे एक भयानक प्लान था. महज तीन दिन बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया.
अब तक की जांच में सामने आया है कि साहिल काले जादू और तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था. उसके कमरे से मिले सामान भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान ने साहिल के इस अंधविश्वास का फायदा उठाया. मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम से स्नैपचैट पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और उससे बात कर उसे साजिश में शामिल कर लिया. धीरे-धीरे वह साहिल के दिमाग पर पूरी तरह काबू पाने में सफल रही. फिर दोनों ने मिलकर सौरभ को खत्म करने का प्लान बनाया.
यहां देखें Video
मेरठ पुलिस इस हत्याकांड की हर परत खंगाल रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था. उसने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन शायद मुस्कान को यह मंजूर नहीं था. जांच में यह भी पता चला है कि मुस्कान और साहिल नवंबर से ही इस मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस ने जब साहिल के कमरे की तलाशी ली तो वहां से कई ऐसे सबूत मिले जो यह इशारा कर रहे हैं कि वह तंत्र-मंत्र में लिप्त था.
यह भी पढ़ें: 'बेटी ने हमसे कई बातें छिपाईं, इसीलिए आज वो जेल में...', बोलीं सौरभ राजपूत मर्डर केस की आरोपी मुस्कान की मां
हालांकि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह एक 'वेल प्लांड मर्डर' था और तंत्र-मंत्र की इसमें कोई भूमिका नहीं थी. लेकिन मनोचिकित्सकों की राय कुछ और ही कहती है. उनका कहना है कि मुस्कान जैसी महिलाएं अक्सर अपने फायदे के लिए दूसरों को मानसिक रूप से कमजोर बना देती हैं. फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस हत्याकांड में और कोई शामिल था या नहीं.
मेरठ की गलियों में लोग मुस्कान रस्तोगी को एक आम गृहिणी के रूप में जानते थे. देखने में मासूम, शांत चेहरा, लेकिन कोई नहीं जानता था कि इस मुस्कान के पीछे एक शातिर दिमाग और खूनी इरादे छिपे थे. सौरभ राजपूत- एक खुशहाल शख्स, जो अपनी दुनिया में मस्त था. उसे क्या पता था कि जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है, वही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बनने वाली है. मुस्कान के जीवन में कोई और आ चुका था-साहिल शुक्ला. साहिल, जो ना सिर्फ उसका प्रेमी था, बल्कि एक ऐसा जुनूनी इंसान भी था, जो काले जादू और तंत्र-मंत्र में यकीन रखता था.
सब कुछ महीनों पहले शुरू हुआ. मुस्कान और साहिल का रिश्ता धीरे-धीरे गहराने लगा. मुस्कान सौरभ को अब पसंद नहीं कर रही थी. उसे अपने पति से छुटकारा चाहिए था. तलाक एक आसान रास्ता था, लेकिन वो साहिल के प्यार में इस कदर अंधी हो चुकी थी कि उसने कुछ और ही खौफनाक तरीका सोचा- सौरभ की हत्या. इसके बाद शुरू हुआ एक ऐसा खेल, जिसकी पटकथा बड़े ही शातिर तरीके से लिखी गई.
मुस्कान ने साहिल को धीरे-धीरे अपने फेवर में ले लिया. वह अंधविश्वासी था. साहिल की मां की मौत हो चुकी थी. मुस्कान ने स्नैपचैट पर उसकी मां के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया. उस अकाउंट से साहिल को मैसेज भेजे जाने लगे- बेटा, तुम्हें अपनी तंत्र-विद्या सिद्ध करनी होगी... मुस्कान तुम्हारी शक्ति बनेगी, लेकिन इसके लिए तुम्हें एक बलि देनी होगी..." साहिल इस झांसे में आ चुका था.
यह भी पढ़ें: बर्फ में इंजॉय, बर्थडे सेलिब्रेट... सौरभ की हत्या के बाद मनाली के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल, Video
एक रात, जब सौरभ को अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी और उसका ही दोस्त उसकी जान के पीछे पड़े हैं. मुस्कान ने उसे खाने में नशीली दवा मिला दी. जब सौरभ बेहोश हुआ, तब साहिल और मुस्कान ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. मुस्कान की आंखों में डर नहीं था. शायद उसे लग रहा था कि वो पूरी तरह से आजाद हो गई है. सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की योजना थी, लेकिन शातिरपन भी पुलिस से नहीं बचा सका.
कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल की वादियों में थे. बर्फीली पहाड़ियों के बीच मुस्कान की हंसी गूंज रही थी, साहिल कैमरा लेकर मुस्कान की तस्वीरें खींच रहा था. किसी को नहीं लगा कि ये दो लोग, जो हिल स्टेशन की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं, दरअसल कुछ दिन पहले ही एक खौफनाक कत्ल को अंजाम देकर आए हैं. उनके चेहरे पर ना कोई डर, ना कोई पछतावा था. शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि मौत की ये साजिश ज्यादा दिनों तक छिपी नहीं रह सकती.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. साहिल के कमरे से तंत्र-मंत्र की कई किताबें, हड्डियां और अजीबोगरीब चीजें मिलीं. मुस्कान और साहिल की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं तो दोनों के बीच हुई बातचीत ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा, तब भी उनके चेहरे पर कोई डर नहीं था. जैसे उन्हें अब भी भरोसा था कि वो बच जाएंगे, लेकिन सबूत उनके खिलाफ थे और पुलिस की पूछताछ में धीरे-धीरे हर परत खुलती चली गई.
खूबसूरत मुस्कान के पीछे का काला सच
जिस मुस्कान को लोग एक आम गृहणी समझते थे, वो असल में एक शातिर दिमाग वाली महिला थी. एक ऐसा दिमाग, जिसने प्रेम, हत्या और अंधविश्वास के ताने-बाने में पति की जान ले ली. अब मुस्कान और साहिल सलाखों के पीछे हैं. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अंधविश्वास जब दिमाग पर हावी हो जाए और प्यार का पागलपन शामिल हो तो इंसान हैवान बन जाता है.