यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुली हैं. रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख सकते हैं. हत्या बेहद निर्मम तरीके से कई गई थी. शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. सौरभ की गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था. सौरभ राजपूत की मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है. यह चोटें इतनी गंभीर थीं कि इनके चलते सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान पाए गए हैं. दाएं और बाएं कान के नीचे, जबड़े के दोनों ओर और गर्दन के पास कई गहरे घाव हैं. सबसे भयावह तथ्य यह है कि गर्दन पूरी तरह से धड़ से अलग कर दी गई थी. दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट दिए गए थे. दिल के पास भी गहरे जख्म के निशान हैं. छाती में बायीं तरफ 6 सेमी x 3 सेमी आकार का गहरा घाव मिला है.
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: मेरठ में साहिल के कमरे में मिला काले जादू का राज? देखें सौरभ की हत्या में अंधविश्वास का एंगल
सूत्रों के अनुसार, मुस्कान और साहिल, जो इस हत्या के मुख्य आरोपी हैं, नशे के आदी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारों ने पहले सौरभ को कई बार चाकू मारा, फिर उसका सिर काट दिया और दोनों हाथ भी अलग कर दिए. शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस निर्मम हत्या के पीछे असली वजह क्या थी, इस पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बर्फ में इंजॉय, बर्थडे सेलिब्रेट... सौरभ की हत्या के बाद मनाली के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल, Video
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की मौत से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत दो से तीन हफ्ते पहले हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने मृत्यु का कारण 'शॉक और अत्यधिक रक्तस्राव' बताया है, जो शरीर पर चाकू से किए गए घावों के कारण हुआ.
शरीर पर कुल पांच गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. इसके अलावा, शव पूरी तरह डिकम्पोज हो चुका था, चेहरा बुरी तरह सूज गया था, एक आंख खुली थी तो दूसरी बंद. सौरभ का पूरा शरीर सीमेंट में लिपटा हुआ था, जिससे शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि उसकी ठुड्डी पर चोट थी और गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई.
मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल टूर पर चली गई थी. पहले मनाली में कुछ दिन रुकने के बाद दोनों कसोल चले गए, जहां एक होटल में छह दिन तक रहे. टूरिस्ट प्लेस कसोल में घूमने की बजाय दोनों ज्यादातर समय होटल के कमरे में बिताते थे.