scorecardresearch
 

पिकनिक मनाकर लौट रही स्कूल बस पलटी, 3 बच्चों समेत 4 की मौत, बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

बाराबंकी के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मंगलवार को लखनऊ से चिड़ियाघर देखकर पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. तभी रास्ते में स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक बाइक सवार समेत तीन बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत
स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से 3 बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. यह हादसा बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग के सलारपुर गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बस एक बाइक सवार को बचाते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई. 

Advertisement

बता दें, परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को लखनऊ से चिड़ियाघर देखकर पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. तभी रास्ते में स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक बाइक सवार समेत बस में सवार 3 बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा कि बस में करीब 42 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर बच्चों में चीख पुकार मच गई. 

स्कूल बस पलटने से 3 बच्चों समेत कंडक्टर की मौत

बताया जा रहा है कि बस की गति काफी तेज थी, जिस कारण वह करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया, 2 की हालत नाजुक 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की. अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि 4 बच्चों की मौत हुई है. घायलों का इलाज जिला ट्रामा सेंटर में चल रहा है. ये स्कूल बस बच्चों को पिकनिक से लेकर वापस लौट रही थी.  तभी सामने से बाइक सवार आ गया और बस उसे बचाने के चक्कर में पलट गई. 

इस मामले पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बस में कुल 42 बच्चे सवार थे. तीन बच्चों समेत बस कंडक्टर की मौत हुई है. 38 बच्चे घायल है, जिसमें 2 की हालत नाजुक है. उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. बस की फिटनेस सही थी. 

बस में कुल 42 बच्चे सवार थे, 38 घायल, 2 की हालत गंभीर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल  पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचा. जहां उन्होंने बच्चों का हाल जाना और मृतक बच्चों के परिजनों को संतावना दी. अरविंद सिंह गोप के साथ लोकसभा प्रत्याशी तनुज पुनिया, पूर्व एमएलसी राजेश यादव भी मौजूद थे. इससे पूर्व बीजेपी के जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत भी अस्पताल पहुंची थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement