scorecardresearch
 

'प्लीज भगवान मुझे बचा लो', चीखती हुई लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही मासूम, Video

बच्ची कैमरे के सामने हाथ जोड़ती है और खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रही होती है. वह पसीने से भीग चुकी होती है. बच्ची लिफ्ट की दीवारों पर जोरों से किक मारती, खूब चिल्लाती है. यह सब करीब 20 मिनट तक चलता रहता है. मगर, बच्ची बाहर नहीं निकल पाती है.

Advertisement
X
लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची (screengrab).
लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची (screengrab).

यूपी की राजधानी लखनऊ से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर स्कूली बच्ची लिफ्ट में फंस गई. करीब 20 मिनट तक मासूम लिफ्ट में अटकी रही. वह कभी लिफ्ट में लगे कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर खुद को बाहर निकालने की गुहार लगाती तो कभी अपने पैर से लिफ्ट गेट पर किक मारती. जब बच्ची का रेस्क्यू किया गया तब वह पसीने में नहाई हुई थी और बहुत घबराई हुई थी. 

Advertisement

दरअसल, घटना लखनऊ के थाना गुडंबा के जनेश्वर अपार्टमेंट की है. जनेश्वर एंक्लेव के 11फ्लोर पर बी 1105 फ्लैट नंबर में आशीष अवस्थी का परिवार रहता है. आशीष अवस्थी कोचिंग पढ़ाते हैं. उनकी 8 साल की बेटी बुधवार को हर रोज की तरह स्कूल से वापस घर आ रही थी. अपने फ्लोर पर जाने के लिए वह लिफ्ट में चढ़ी.

मगर, कुछ सेकेंड बाद लिफ्ट बंद हो गई और बीच में अटक गई, जिसके बाद बच्ची मदद के लिए चिल्लाने लगी. लिफ्ट में कैमरा लगा हुआ है. इसमें नजर आ रहा है कि बच्ची बुरी तरह से घबराई हुई है. वह लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा खुल नहीं रहा है. 

देखें वीडियो...

हाथ जोड़े, किक मारी, बोली- मुझे बाहर निकालो

बच्ची कैमरे के सामने हाथ जोड़ती है और खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रही होती है. वह पसीने से भीग चुकी होती है. बच्ची लिफ्ट की दीवारों पर जोरों से किक मारती, खूब चिल्लाती है. यह सब करीब 20 मिनट तक चलता रहता है. मगर, बच्ची बाहर नहीं निकल पाती है. करीब 20 मिनट के बाद लिफ्ट काम चलता शुरू होती है. बच्ची लिफ्ट के जरिए अपार्टमेंट के बेसमेंट में पहुंचती है तब कहीं जाकर उसका रेस्क्यू किया जाता है. 

Advertisement

मेंटनेंस टीम की लापरवाही

अपार्टमेंट में रहने वाले अजय सिंह के मुताबिक, 5 मिनट में कई बार लाइट चली गई थी. इसके कारण लिफ्ट अटक गई और बच्ची उसमें फंस गई. वह घबरा गई थी. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि लिफ्ट का सही से मेंटनेस नहीं किया जा रहा है. मेंटनेंस टीम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement