उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
मामला सदर कोतवाली इलाके के ग्वालटोली मोहल्ले का है. यहां रहने वाली बारहवीं की छात्रा शिफा आदिल शुक्रवार सुबह स्कूल फीस जमा करने के लिए घर से निकली. इसके बाद वह रास्ते पर किसी गाड़ी का इंतजार में खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसका बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.
बैग में थे स्कूल की फीस के 21 हजार रुपये
वहीं, पीड़िता शिफा ने बताया कि वह स्कूल में फीस जमा करने के लिए जा रही थी. घर के बाहर ही गाड़ी के इंतजार में खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मेरा बैग लेकर फरार हो गए. उसके बैग में फीस के 21 हजार रुपये थे. साथ ही किताबें और कुछ अन्य सामान थे. आस-पास खड़े लोगों ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे.
जल्द गिरफ्तार होंगे दोनों आरोपी- सीओ सदर
मामले में सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि सूचना मिली है कि एक छात्रा से 21 हजार रुपये लूट लिए गए हैं. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर ही है. साथ ही पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.