यूपी के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. टेबल (पहाड़ा) नहीं सुनाए जाने पर एक निजी स्कूल में टीचर ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि एक निजी स्कूल के शिक्षक को कक्षा 2 के एक छात्र को सात का पहाड़ा न सुनाने पर पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान टोरडा गांव निवासी अशोक के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता प्रमोद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनका 8 साल का बेटा स्कूल से गंभीर रूप से घायल होकर घर लौटा था.
प्रमोद का आरोप है कि उसके बेटे के स्कूल टीचर अशोक ने उससे सात का पहाड़ा सुनाने को कहा था. उन्होंने कहा, लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर सका तो अशोक ने उसे बेरहमी से पीटा.
टीचर ने बच्चे के पिता को भी जड़ा थप्पड़
प्रमोद ने पुलिस को बताया, 'जब वह स्कूल के बाद घर पहुंचा तो उसने मुझसे घटना की शिकायत की' उसके हिप्स पर चोट के निशान थे. जब मैं अशोक से शिकायत करने गया, तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और भविष्य में परिणाम भुगतने की धमकी दी.'
उनकी शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा कि अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.