यूपी में ठंड और कोहरा बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए यूपी के गौतम बुद्ध नगर और बरेली जिले में आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, लखनऊ में गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती होने के चलते स्कूलों बंद रखे जाएंगे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एक जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन डीएम सुहास एल यतिराज ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर एक जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह ने कहा, ''आदेश के अनुसार, 1 जनवरी 2023 तक सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.'' DIOS ने बताया कि गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उच्च शिक्षा केंद्रों सहित लगभग 1,800 स्कूल हैं.
बरेली में भी 31 दिसंबर तक स्कूल रहेंगे बंद
बरेली डीएम ने भी लगातार गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
राजधानी लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर स्कूल रहेंगे बंद
29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिहं की जयंती है. राजधानी लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह की जयंती के चलते स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं.