scorecardresearch
 

'पुरुष करे तो रासलीला, महिला करे तो...', SDM ज्योति और आलोक के विवाद पर ओपी राजभर का एक और बयान

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक का विवाद चर्चा में है. घर का विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई अधिकारी भी इस मामले में अपनी राय रख चुके हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एसडीएम के पक्ष में बयान दिया है.

Advertisement
X
ओपी राजभर, एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की फाइल फोटो.
ओपी राजभर, एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की फाइल फोटो.

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर एसडीएम (SDM) ज्योति और आलोक के विवाद पर बयान दिया है. राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र की लोहिया नगर कॉलोनी में मासिक समीक्षा बैठक में पहुंचे थे. यहां उन्होंने एसडीएम ज्योति के मामले को लेकर कहा कि पुरुष करे तो रासलीला और औरत करे तो कैरेक्टर ढीला.

Advertisement

राजभर ने कहा कि एक महिला ने पति को क्या छोड़ा कि पूरे प्रदेश में आग लग गई. लाखों महिलाओं को लोग छोड़कर चले गए, मगर उनके बारे में कोई पूछने वाला नहीं है. इससे पहले आजमगढ़ में राजभर ने कहा था कि पुरुषों द्वारा छोड़ी जा रही स्त्रियों पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता. मगर, एक स्त्री ने पुरुष को छोड़ दिया, तो उस पर तमाशा किया जा रहा है.

ज्योति के मामले के साथ ही वाराणसी में राजभर ने शिवपाल यादव पर तंज कसा. कहा कि शिवपाल यादव ने भी हमारी तरह एक दुकान (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) खोली थी. मगर, उनकी दुकान में ग्राहक नहीं गए और समाजवादी पार्टी में उनकी दुकान को तोड़कर खुद में विलय कर लिया गया.

'अखिलेश यादव की बात पर हंसी आती है'

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश यादव की बात पर हंसी आती है. 18 परसेंट वोट उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का है, जो समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा को मिलता है. मगर, एक बार भी मुसलमान को सीएम या डिप्टी सीएम बनाने की बात याद क्यों नहीं आई?

Advertisement

'मायावती के बगैर गठबंधन सफल नहीं'

उन्होंने आगे कहा कि यूपी की राजनीति में मायावती को लिए बगैर कोई गठबंधन सफल नहीं है. दिल्ली में विपक्ष की राजनीति का रास्ता यूपी से होकर जाता है. मायावती, सोनिया, नीतीश, जयंत, अखिलेश और राजभर को उसी में शामिल हो जाए तो यूपी में 70 प्लस सीट मिलेंगी. शिमला में होने वाली 12 जुलाई की विपक्ष की बैठक के बारे में राजभर ने कहा कि जब निमंत्रण मिलेगा, तब विचार किया जाएगा.

समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद-44 में समान नागरिक संहिता का उल्लेख है. गोवा, अमेरिका, बांग्लादेश और पाकिस्तान में लागू है. सरकार को चाहिए कि अलग-अलग धर्मों के लोगों और आदिवासी जाति के रहनुमाओं के साथ बैठकर मंथन कर ले. फिर यूसीसी लागू कर दे.

क्या है SDM ज्योति और आलोक का विवाद? 

दरअसल, ज्योति और उनके पति आलोक ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति आलोक पेशे से एक सफाईकर्मी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और SDM बनने के बाद उन्होंने धोखा दे दिया. ज्योति का किसी और मर्द के साथ अफेयर चल रहा है. दूसरी तरफ ज्योति ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. दंपत्ति की जुड़वां बेटियां भी हैं. 2010 में दोनों की शादी हुई थी.

Advertisement

आलोक और ज्योति के विवाद के बीच एक शादी का कार्ड वायरल हुआ है. यह कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने लाकर दिखाया है. इसमें आलोक के नाम के नीचे जिला पंचायत अधिकारी लिखा है. इसको लेकर ज्योति ने कहा कि आलोक ने खुद को अधिकारी बताकर शादी की थी. मगर, सच कुछ और ही था.

शादी के इस कार्ड को लेकर आलोक ने कहा कि उसे फंसाने के लिए कार्ड प्रिंट कराया गया है. जब शादी हुई थी, तब ज्योति टीचर भी नहीं थीं. सिर्फ पढ़ाई कर रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. पत्नी के पास कोई तथ्य नहीं है तो कार्ड को जरिया बना लिया.

Advertisement
Advertisement