scorecardresearch
 

'ज्योति और आलोक का स्वभाव बहुत अच्छा, मगर...', बोले SDM के घर काम करने वाले लोग

एसडीएम ज्योति मौर्य पति से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में जिस घर में वो रहती हैं, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके के लोग और कुछ सफाई कर्मचारियों ने दोनों के विवाद को लेकर कई बातें कही हैं. लोगों का कहना है कि दोनों का स्वभाव बहुत अच्छा है. हम चाहते हैं कि दोनों बैठकर बात करें और समझौता कर लें. इस लड़ाई का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है.

Advertisement
X
एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की फाइल फोटो.
एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की फाइल फोटो.

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद चर्चा में है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस घरेलू विवाद में अभी तक कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आ चुकी हैं. इन सबके बीच प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बने एसडीएम ज्योति मौर्य के घर की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. पिछले 3 महीने से घर में ताला लटक रहा है. 

Advertisement

इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि एसडीएम ज्योति जब भी काम से फुर्सत पाती थीं तो बच्चों के साथ पार्क और सड़क पर टहला करती थीं. पति-पत्नी के विवाद के बाद घर में रहने वाले सभी लोग अलग-थलग पड़ गए हैं. ज्योति के एक पड़ोसी जो कि रेलवे में इंजीनियर हैं, उन्होंने कहा है कि 3 महीने से इस घर में ताला लगा है. पहले इस घर में ज्योति, उनके भाई, उनकी बहन, आलोक और उनके बच्चे थे.

'इस लड़ाई की वजह से हम लोगों को दुख होता है'

उन्होंने कहा कि ज्योति और आलोक के विवाद शुरू होने के बाद घर में ताला लग गया.  3 महीने से यहां कोई नहीं आया है. अगर, कोई आता भी है तो बहुत चोरी छुपे. इसी मोहल्ले में नगर निगम के कर्मचारियों (सफाई कर्मी) ने बताया कि हम लोग उनके घर में काम करने जाते थे. दोनों का स्वभाव बहुत अच्छा है. मगर, दोनों के बीच की लड़ाई की वजह से हम लोगों को दुख होता है.

Advertisement

'उनके बच्चों पर इस लड़ाई का असर पड़ रहा है'

कर्मचारियों ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों बैठकर बात करें और समझौता कर लें. इस लड़ाई का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है. बता दें कि ज्योति और आलोक के बीच के विवाद में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का नाम भी सामने आ रहा है. आलोक ने जनता दर्शन में मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि मनीष दुबे के उसकी पत्नी ज्योति के साथ संबंध हैं. इसके साथ ही मनीष के अन्य कई महिलाओं के साथ भी संबंध रहे हैं.

'शादी की बातें और अश्लील चैट सामने आ जाएगी'

आलोक ने सीएम को भेजे शिकायत पत्र में कहा है कि मनीष के सीयूजी नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने से पता चल जाएगा कि मनीष और ज्योति 24 घंटे में लगभग 15 घंटे बातें करते हैं. हर रोज करीब 100 बार कॉल आती-जाती है. मनीष के CUG नंबर की वॉट्सएप चैटिंग निकलवाने पर उसकी हत्या की साजिश की बात भी सामने आ जाएगी. 

कहा कि इतना ही नहीं ज्योति और मनीष के बीच शादी की बातें और अश्लील चैट भी सामने आ जाएगी. आलोक ने कहा, "मेरे पास कुछ वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट और कॉल डिटेल है. इससे स्पष्ट हो गया है कि मनीष और ज्योति मिलकर मेरी हत्या करके मेरे बच्चों का भविष्य खराब करना चाहते हैं. इसके बाद ये लोग शादी करना चाहते हैं".

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement