scorecardresearch
 

गुलाबी गैंग की धमकी के बाद खौफ में मनीष दुबे, दफ्तर में अंदर से लगाया ताला, बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन

SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की वजह बने मनीष दुबे के खिलाफ गुलाबी गैंग ने प्रदर्शन किया और ऑफिस में घुसकर डंडे चलाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद मनीष दुबे खौफ में हैं. मनीष ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया है. वहीं बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
मनीष दुबे ने अपने दफ्तर में अंदर से जड़ा ताला.
मनीष दुबे ने अपने दफ्तर में अंदर से जड़ा ताला.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया है. डर की वजह से ताला लगाकर कार्यालय के अंदर है. दरअसल, मनीष दुबे के खिलाफ गुलाबी गैंग की महिलाओं ने प्रदर्शन कर सस्पेंड करने की मांग की, इसके साथ ही मनीष दुबे के ऑफिस में घुसकर डंडों से मारने की धमकी दी थी. गुलाबी गैंग की इस चेतावनी का खौफ मनीष दुबे में दिख रहा है.

Advertisement

बता दें कि बरेली में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की वजह बने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे महोबा में तैनात हैं. मनीष दुबे पर ज्योति मौर्य के पति आलोक ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इन आरोपों में आलोक ने कहा है कि मनीष ने ज्योति के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची है.

आलोक मौर्य के आरोपों के बाद होमगार्ड विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई. इसके बाद DIG होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के सस्पेंशन और FIR दर्ज करने की सिफारिश की है.

महोबा में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया. इतना ही नहीं, मनीष दुबे ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय के अंदर आने पर रोक लगा दी है. वहीं मीडिया से भी बच रहे हैं.

Advertisement

गुलाबी गैंग ने की थी मनीष को बर्खास्त करने की मांग

महोबा में महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने सड़कों पर उतरकर ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) केस में कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे को बर्खास्त करने की मांग की थी. महिलाओं ने 'मनीष दुबे को भगाना है, महोबा को बचाना है' नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में महिलाओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था.

यह भी पढ़ेंः ज्योति मौर्य केस में बढ़ीं मनीष दुबे की मुश्किलें, निलंबन के साथ FIR दर्ज कर जांच की सिफारिश

गुलाबी गैंग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि मनीष दुबे पर एक्शन नहीं हुआ तो ऑफिस में घुसकर डंडे मारेंगे. बता दें कि मनीष दुबे महोबा में होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट हैं. बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ज्योति का मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है.

यहां देखें Video

'मनीष दुबे ने बुंदेलखंड की भूमि को अपवित्र किया'

गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे को लेकर कहा कि बुंदेलखंड की वीरभूमि को अपवित्र करने वाले को यहां से भगाया जाए. गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में इकट्ठी हुईं महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की आजादी पर बंदिशें हो रही हैं. शिक्षा ग्रहण करने गई युवतियों व लड़कियों को वापस बुलाया जा रहा है, यह सही नहीं है.

Advertisement

'लोग महिलाओं की पढ़ाई छुड़वा रहे, ज्योति मौर्य और मनीष दुबे इसके जिम्मेदार'

गुलाबी गैंग ने कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य को लेकर कहा कि इनके केस की वजह से लोग महिलाओं पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, मगर ये गलत है. सबको एक जैसा ठहराया जा रहा है. तरह-तरह के गाने गीत बनाकर महिलाओं की बदनामी की जा रही है. यह सब मनीष दुबे के कारण हो रहा है, जो अपनी पत्नी को भी दबाव में लिए है और दूसरे का परिवार भी बर्बाद कर दिया.

'कार्रवाई न हुई तो दफ्तर में घुसकर चलाएंगे डंडे'

गुलाबी गैंग की संपत पाल ने तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मनीष दुबे को बर्खास्त किए जाने और केस दर्ज करने की मांग की है. गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि यदि मनीष दुबे पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग हाथों में डंडा लेकर होमगार्ड विभाग में घुसकर डंडे चलाएगा. एसडीएम संजीव राय ने बताया कि गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई की मांग के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया है, जिसे उचित माध्यम से भेजा जा है.

Advertisement
Advertisement