scorecardresearch
 

'शादी ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी हो तो...' SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोले राज

ज्योति मौर्य के पिता ने आलोक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हमसे झूठ बोला गया. जो सच्चाई थी वह छुपाई गई. ज्योति जब एसडीएम बन गई इसके बाद हमें आलोक के सफाईकर्मी होने का पता चला,

Advertisement
X
ज्योति मौर्य के पिता ने आलोक मौर्य को लेकर खोले कई राज
ज्योति मौर्य के पिता ने आलोक मौर्य को लेकर खोले कई राज

यूपी के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद अब देश में चर्चा में चर्चा का विषय बन गया है. ज्योति और आलोक ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी करते रहे, लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था.

Advertisement

इसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है. इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से आलोक के खिलाफ इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है, लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया. जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है. 

पत्नियों की पढ़ाई छुड़वाने के दावे का रियलिटी टेस्ट.

 

यह भी पढ़ें... जातिसूचक शब्द और गाली गलौच... SDM ज्योति मौर्या का नया वीडियो वायरल, मचा हंगामा

 

आजतक ने की ज्योति के पिता से खास बातचीत

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी. मूल रुप से ज्योति मौर्य वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली हैं. आजतक की टीम ने उनके गांव पहुंचकर उनके पिता पारसनाथ मौर्य से खास बातचीत की. इस मामले अधिकारी जानकारी ली. 

Advertisement

बातचीत के दौरान SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया ''ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है. और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापवाया गया था. जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं.''

यह भी पढ़ें... शादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... फुल फिल्मी है SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी

आलोक-ज्योति की शादी का कार्ड.
आलोक-ज्योति की शादी का कार्ड.

आलोक का भाई भी सफाई कर्मचारी

उन्होंने आगे कहा '''जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है?''. ज्योति के पिता बोले कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है. 

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य.

क्या सफाईकर्मी होना गुनाह है?

उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यही विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है. जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए?

जब उनसे पूछा गया क्या इस बात का पता कब जला कि आलोक सफाईकर्मी है? के जवाब में उन्होंने बताया कि SDM बनने के बाद पता चला है, लेकिन उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो जैसे भी हो रहो.

Advertisement

 जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें... PCS ज्योति पर अब पति ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, WhatsApp चैट आई सामने

ज्योति का वीडियो हुआ है वायरल

वहीं, एसडीएम ज्योति मौर्य का बताया जा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जिसमें दावा किया गया है कि इसमें जो महिला है वो पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य हैं. वीडियो में महिला कुछ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हुई दिखी है. हालांकि, ज्योति मौर्य ने इसे फेक वीडियो बताया है. उनके पति ने भी इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि यह वीडियो किसका है. लेकिन इस वीडियो को ज्योति मौर्य का वीडियो बताकर बरेली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

इस वीडियो में महिला का चेहरा ब्लर किया गया है. इसमें दिखा कि महिला फर्श पर बैठी हुई है और अपने पति के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके कुछ कह रही है. इसी वीडियो को यह कहकर वायरल किया गया है कि इसमें जो महिला है वह ज्योति मौर्य है.

Advertisement

भीम आर्मी ने जताया है विरोध

वीडियो वायरल होने के बाद बरेली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्योति मौर्य को लेकर खूब विरोध जताया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ज्योति मौर्य जो कि खुद एक पीसीएस अधिकारी हैं, बावजूद इसके उन्होंने वाल्मीकि समाज के विरुद्ध जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है. जो कि बिल्कुल गलत है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

आलोक-ज्योति की शादी का कार्ड
आलोक-ज्योति की शादी का कार्ड

आलोक ने कहा- शादी का कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया

ज्योति के पति आलोक का कहना है कि यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है, क्योंकि जब शादी हुई थी, तब ये अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. आलोक का यह भी कहना है कि मुझ पर इल्जाम लगाने के लिए उनकी पत्नी के पास कोई एलिमेंट नहीं है तो शादी कार्ड को जरिया बना रही हैं. शादी के कार्ड में तारीख, दिन, नाम व पता तो सही है, लेकिन मेरे नाम के नीचे लिखा गया अधिकारी सही नहीं है.

आलोक-ज्योति की हैं दो जुड़वा बेटियां

आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी. 2015 में ही उन्होंने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर उससे दूर होती चली गई. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.

Advertisement

UPPCS में सिलेक्ट हुईं थी ज्योति मौर्य

बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है.

आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी. 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.

 

Advertisement
Advertisement