एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में कमांडेंट मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की शादी का फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें मनीष दुबे का पता सेक्टर 16 इंदिरा नगर और उनकी पत्नी का पता अलीगंज का लिखा है. पहली पत्नी के होते हुए उन्होंने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य से नजदीकियां बढ़ा ली. जिसके बाद न सिर्फ ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई हैं बल्कि अब मनीष दूबे की हर तरफ आलोचना हो रही है.
मनीष दुबे की शादी 5 अगस्त 2021 को हुई थी
कमांडेंट मनीष दुबे की शादी अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में 5 अगस्त 2021 को हुई थी. उनके साथ दो गवाह भी मौजूद थे. मनीष दुबे की शादी करवाने वाले आर्य समाज मंदिर के जनरल सेक्रेटरी संकल्प मिश्रा ने बताया कि मनीष शादी करने के लिए यहां आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने लीगल डॉक्यूमेंट दिए थे. फिर पूरे विधि विधान के साथ आर्य समाज में शादी हुई थी. मनीष दुबे की तरफ से एक गवाह और उनकी पत्नी का एक गवाह मौजूद था.
पहले भी मनीष दुबे पर लग चुका है हैरेसमेंट का आरोप
DG होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने बताया कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ पहले भी एक महिला होमगार्ड ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. जिसकी महिला डीजीपी ऑफिस में शिकायत की थी. उसकी रिपोर्ट भी शासन को सौंपी है जिसमें वो दोषी साबित हुए हैं. प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए थे. पति-पत्नी के बीच का विवाद मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है.
10 साल पहले हुई थी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी
SDM ज्योति मौर्य की शादी आलोक मौर्य के साथ 10 साल पहले हुई थी. पति आलोक मौर्य का कहना था कि पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से था. आलोक मौर्य ने दावा किया था कि फरवरी महीने में दोनों को सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. पत्नी ज्योति मौर्य ने भी पति पर धोखे से शादी करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया.