scorecardresearch
 

कौशांबी: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक को बचाया दूसरे की मौत, पिता-पुत्र की तलाश जारी

कौशांबी में गंगा नदी में नहाते समय पिता-पुत्र लापता हो गए. SDRF की टीम और गोताखोर उन्हें तलाश रहे हैं. 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना में चार लोग डूबे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया था.

Advertisement
X
गंगा नदी में डूबे पिता-पुत्र की तलाश में जुटी SDRF
गंगा नदी में डूबे पिता-पुत्र की तलाश में जुटी SDRF

कौशांबी के कड़ाधाम बाजार घाट पर सोमवार को गंगा नदी में नहाते समय  पिता-पुत्र डूब गए अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. सूचना पर लखनऊ से पहुंची SDRF की टीम समेत गोताखोरों और मछुआरों का दल उन्हें तलाशने में जुटा है, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Advertisement

नगर पंचायत दारानगर के जेके मिश्रा पिता के शुद्ध कार्यक्रम के लिए अपने बेटे शिकार मिश्रा, छोटे भाई जय जनार्दन मिश्रा और भतीजे छोटू मिश्रा के साथ गंगा बाजार घाट पर गए थे. गंगा नदी में नहाते वक्त सभी डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने जेके मिश्रा और उनके बेटे शिकार को किसी तरह बचा लिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जेके मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.

गांग में नहाते समय दो शख्स हुए लापता

जय जनार्दन मिश्रा और उनका बेटा छोटू गंगा में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. लापता पिता-पुत्र की तलाश के लिए लखनऊ से SDRF की 11 सदस्यीय टीम को बुलाया गया है. टीम कड़ाधाम बाजार घाट पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही गोताखोर और मछुआरे भी इस खोज अभियान में लगे हैं.

Advertisement

SDRF टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया 

इस घटना पर एएसपी राजेश सिंह ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. चार लोग डूबे थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया था. एक की मौत हो गई और दो अब भी लापता हैं. SDRF और अन्य टीमें जल्द ही उन्हें खोजने में सफल होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement