scorecardresearch
 

लोगों में दहशत... ड्रोन से जंगल में सर्च ऑपरेशन, तेंदुए की आवाज से मेरठ में खौफ!

मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में देर रात लोगों को तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी. वहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी तेंदुए की दहाड़ सुनी. सुबह तेंदुए की आवाज की सूचना वन विभाग को दी गई, जहां वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की गई. वहीं, तेंदुए की आवाज से लोगों में दहशत है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेंदुए की आवाज से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि लगातार तेंदुए की दहाड़ सुनाई दे रही है. इससे लोग दहशत में आ गए हैं. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है और ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की जा रही है. साथ ही वन विभाग की ओर से सर्च ऑपरेशन और पेट्रोलिंग भी जारी है.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के हस्तिनापुर सेंक्चुरी के पास थाना किठौर क्षेत्र में देर रात लोगों को तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी. वहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी तेंदुए की दहाड़ सुनी. सुबह तेंदुए की आवाज की सूचना वन विभाग को दी गई, जहां वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश की गई. वहीं, तेंदुए की आवाज से लोगों में दहशत है.

ये भी पढ़ें- बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद... दो बच्चों समेत 4 लोगों पर कर चुका था अटैक

वन विभाग अधिकारी ने कही ये बात

मेरठ वन विभाग अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हस्तिनापुर वन क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत मेरठ-हापुड़ की सीमा पर लोगों ने सूचना दी कि तेंदुए की मौजूदगी दर्ज की गई है. वहां पर टीम तैनात कर दी गई है. यह वन क्षेत्र है. एहतियात के तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है. उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

अभी तक तेंदुए की नहीं हुई है पुष्टि

इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभी किसी तरह के नुकसान की स्थिति नहीं है. हमारी तलाश लगातार जारी है. एहतियात के तौर पर इसके लिए अलग से टीम भी लगाई गई है. हमारे पास जो भी तकनीक और संसाधन हैं, उनसे हम तलाशी अभियान चला रहे हैं. लेकिन अभी तक तेंदुए की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement