उत्तर प्रदेश के कौशांबी में किसान की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बेटे ने ही अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या की थी. आरोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए अपने मामा के लड़कों पर हत्या का आरोप लगाया था. जांच के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ और हिरासत में लेकर सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बारामद कर लिया गया है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसके पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसके बाद उसने यूट्यूब पर सर्च किया कि पत्नी के प्रेमी को कैसे मारा जाए. इसके बाद 13 मार्च की रात उसके पिता गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे थे और वह कुछ दूर जाकर सो गया. मौके मिलने पर उसने फावड़े और फरसा से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी का पिता से अवैध संबंध का शक
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मृतक का बेटा धर्मेंद्र यादव गायब था. तभी उस पर शक हुआ और उसकी कॉल हिस्ट्री निकाली और उसे भगवतपुर गांव के पास महुए की बाग से गिरफ्तार कर लिया गया. सख्ती से पूछताछ में धर्मेंद्र टूट गया और उसने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
फावड़े से वार कर पिता का किया मर्डर
बुधवार को SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर घटना का सनसनीखेज खुलासा किया. एसपी ने बताया कि बेटे धर्मेंद्र ने ही पिता रामसूरत की हत्या की थी. पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र ने बताया कि उसे शक था कि उसके पिता का उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. पत्नी के गर्भ में पल रहा 2 माह का बच्चा भी उसके पिता का ही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसी नफरत की आग में वह जल रहा था और पिता को रास्ते से कैसे हटाया जाए. इसके लिए उसने यूट्यूब पर पत्नी के प्रेमी को कैसे मारा जाए, यह सर्च किया. जब उसके पिता ने भेलखा गांव में मौजूद बेशकीमती जमीन जिसकी कीमत 50 लाख थी. उसको 5 लाख रुपये में सुरेंद्र मिश्रा और शेबु नाम के व्यक्तियों के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था. इससे वह और भी ज्यादा गुस्सा गया था.