लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश की पुलिस अब दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी में है. पहले पुलिस ने एक नोटिस भेजकर उनसे 3 दिन के अंदर जवाब मांगा था. नोटिस में पुलिस ने उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे थे. जिसका जवाब उन्हें देना था. लेकिन पुलिस का कहना है नोटिस का जवाब न आने पर उन्हें दूसरा नोटिस भेजा जाएगा. कानपुर देहात के मड़ौली कांड की घटना को लेकर नेहा ने गीत गाया है, उसी पर उनसे जवाब मांगा जाएगा.
13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित मड़ौली गांव में हुई घटना से जुड़ा यह मामला है. अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की मौत के मामले में एक तरफ जहां विपक्ष लगातार सरकार को बुलडोजर के नाम पर घेरने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं शासन ने एसआईटी की दो टीमें इस मामले की जांच के लिए गठित की हैं, और उनसे 1 सप्ताह में इस पूरी घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है.
उसी घटना के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात जिलाधिकारी (DM) को लेकर एक गीत गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसी मामले को लेकर कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने नेहा के ससुराल और दिल्ली स्थित आवास पर 7 सवालों से भरा एक नोटिस पहुंचाया है और नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा है.
इस मामले में कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के गाने के बाद एक लिखित तहरीर दी गई थी. जिसमें वैमनस्यता फैलने और माहौल बिगड़ने की बात की गई थी. उसके आधार पर उनसे 7 सवालों पर जवाब मांगा गया. उच्च अधिकारी देखेंगे कि उनका जवाब संतोषजनक है या नहीं? अगर वह नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर नहीं देती हैं तो उन्हें दूसरा नोटिस भी भेज जा सकता है. बता दें कि मंगलवार रात 8 बजे यूपी पुलिस ने अंबेडकर जिले स्थित घर पर नेहा सिंह राठौर के पति को नोटिस थमाया था.
नेहा राठौर सपा की प्रवक्ता: मोहसिन रजा
उधर, बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने नेहा सिंह राठौर पर कहा कि एक कालाकार को अपनी मर्यादा में रहकर के आचरण करना चाहिए. अगर किसी पर अनर्गल आरोप लगाए जाते हैं तो सवाल तो लाजमी है. नेहा तो खुद समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता बनी घूमती हैं. इस पर सपा को जवाब देना होगा कि आखिर उनकी मंशा क्या है?