scorecardresearch
 

घर के बाहर लाल बोतलों का रहस्य! कानपुर में क्यों ये टोटका कर रही हैं महिलाएं

कानपुर के कई मोहल्लों में महिलाएं अपने घरों के बाहर बोतलों में लाल रंग भरकर सजा रही हैं. दरअसल, उनको यह भ्रम हो गया है कि ऐसा करने से जानवर उनके घर के बाहर गंदगी नहीं करेंगे, खासकर कुत्ते और गायें. 

Advertisement
X
कानपुर में घर के बाहर लाल रंग से भरी बोतलें
कानपुर में घर के बाहर लाल रंग से भरी बोतलें

यूपी के कानपुर में पिछले कुछ दिनों से एक अजीब तरह का टोटका देखने को मिल रहा है. शहर के कई मोहल्लों में महिलाएं अपने घरों के बाहर बोतलों में लाल रंग भरकर सजा रही हैं. दरअसल, उनको यह भ्रम हो गया है कि ऐसा करने से जानवर उनके घर के बाहर गंदगी नहीं करेंगे, खासकर कुत्ते और गायें. 

Advertisement

हालांकि, इस बात का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है कि लाल रंग देखकर जानवर गंदगी नहीं करेंगे. फिर भी कानपुर के दर्जनों मोहल्लों में ऐसे टोटके किए जा रहे हैं. मसवानपुर, रावतपुर, कल्याणपुर जैसे इलाकों में सैकड़ों घरों के बाहर लाल रंग से भरी बोतलें रखी गई हैं. 

घरों के बाहर लाइन से सजी हुई बोतलें

देखा, देखी और भी मोहल्लों के लोग यही काम शुरू कर रहे हैं. कर्नलगंज इलाके में भी घर के बाहर, सड़क किनारे लाल रंग से भरी मिल बोतलें मिल जाएंगी. फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे एक या दो नही बल्कि ऐसी सैकड़ों बोतलें कतार में रखीं है. गौरतलब है कि पढ़े-लिखे लोगों के घरों के बाहर भी ऐसी बोतलें दिखाई दे रही हैं. 

इसको लेकर जब 'आजतक' के रिपोर्टर ने मसवानपुर में रहने वाले सिराज से पूछा तो उनका कहना था कि हमारे घर की महिलाओं को किसी ने बताया था कि घर के बाहर लाल रंग भर के रख देने से कुत्ता, गाय आदि जानवर वहां गंदगी नहीं फैलाएंगे. हालांकि, इसी दौरान कई कुत्ते वहां घूमते मिले. 

Advertisement

फिलहाल, इस तरह के टोटके को देखकर कुछ लोगों ने हैरानी भी जताई. लेकिन टोटके की शुरुआत कैसे हुई इस बारे में किसी को नहीं पता. आम लोगों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement