scorecardresearch
 

7 फेरों के समय दूल्हे को देख दुल्हन बोली- किसी भी हालत में शादी नहीं करूंगी

UP News: फिरोजाबाद में 7 फेरों के दौरान एक दुल्हन ने ऐसा निर्णय लिया, जिससे सभी सन्न रह गए. जब मंडप के नीचे दूल्हे और दुल्हन को बैठाया गया तो दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ी. इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. घरवालों ने काफी समझाया लेकिन उसने कहा कि किसी भी कीमत पर वो अपना फैसला नहीं बदलेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UP News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना इलाके में दुल्हन ने दूल्हे को देखते ही शादी से इनकार कर दिया. ये मामला इलाके में सुर्खियों में बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, थाना क्षेत्र के गांव रिठौरा निवासी जीवेश ने अपनी बेटी पूनम की शादी नगला जलुआ निवासी शिवराम के बेटे भारत सिंह के साथ तय की थी. शादी की तय तारीख को बारात भी आ गई. धूमधाम से जयमाला की रस्म हुई, लेकिन 7 फेरों की रस्म से पहले जब मंडप के नीचे दूल्हा और दुल्हन को बैठाया गया तो दूल्हा जमीन पर बैठ नहीं पाया.

यह देखकर दुल्हन पूनम बिफर पड़ी. उसने फेरे लेने से ही इनकर कर दिया. घरवालों ने उसे काफी समझाया लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन उसे शिकोहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया.

दरअसल, यह शादी बिचोलिए के माध्यम से तय हुई थी. दूल्हे पक्ष ने पूनम को देखा था लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि लड़के को उन्हें दूर से ही दिखाया गया था. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दुल्हन किसी भी हालत में शादी करने के लिए तैयार नहीं है. 

Advertisement

इस बारे में दूल्हे के पिता भारत सिंह का कहना है कि दुल्हन पक्ष के कमजोर होने के कारण उसने 1 लाख रुपये दिए थे. साथ ही दहेज की मांग भी नहीं थी. अब यह शादी टूटती है, तो उसके रुपये वापस दिलाए जाएं.

वहीं, दुल्हन पूनम ने कहा, "मैं किसी भी हालत में शादी नहीं करूंगी. लड़का बैठ नहीं पाता है." जबकि दुल्हन की मां का कहना है कि उसका पति यानी कि दुल्हन का पिता शराब पीने का आदी है. हो सकता है लड़के पक्ष ने शराब पिलाकर इस शादी के लिए राजी करवा दिया हो. इस पूरे मामले में शिकोहाबाद थाना अध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में हैं. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement