सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीना के साथ यूपी एसटीएस सहित केंद्रीय जांच एजेंसियों की पूछताछ पूरी हो गई है. यूपी एटीएस ने तीन दिन तक सीमा और सचिन से उनकी ऑनलाइन दोस्ती से लेकर सीमा के भारत आने तक की जानकारी ली है. इस दौरान कई बातोंं का खुलासा हुआ है.
साथ ही सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की पूरी प्लानिंग किस तरह से हुई इस पर भी पर्दा उठा है. यूपी पुलिस का कहना है कि अभी तक सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने जैसे सबूत नहीं मिले हैं. मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. वहीं, यूपी पुलिस ने खुलासा कर दिया है कि सीमा के पास अपने बच्चों सहित भारत आने में खर्च हुई रकम कहां से आई थी. इसकी पूरी जानकारी पुलिस ने शेयर की है.
दरअसल, बुधवार को यूपी डीजीपी कार्यालय की ओर से सीमा हैदर के मामले में जानकारी साझा की गई. इसमें सीमा हैदर के द्वारा लाखोंं रुपए खर्च कर भारत आने के बार में बताया गया. यूपी पुलिस का कहना है कि सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर जो 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. सीमा हैदर को खर्च के लिए 70-80 हजार रुपए महीने भेजता था. मकान का किराया, बच्चों की स्कूल फीस, घर खर्च के बाद सीमा 20-25 हजार रुपए की बचत करती थी. उसने अपने गांव में 1 लाख रुपए की 20 महीने की 2 कमेटी (लोगों के समूह द्वारा पैसे जोड़े जाना) भी डाल रखी थी.
यह भी पढ़ें... सीमा हैदर से यूपी ATS की पूछताछ पूरी, पाकिस्तान भेजने पर अब गृह विभाग लेगा फैसला
यूं इकट्ठा थी सीमा के पास लाखों की रकम
साल 2021 में दोनों कमेटियों के खुलने के बाद सीमा को 2 लाख रुपए मिले. इस तरह साल का 4 से 5 लाख रुपए सालाना बच जाता था. सीमा अपनी बचत को सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी. एक लाख हैदर के पिता ने भेजे थे. इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने ढाई लाख सऊदी से एक साथ सीमा को भेजे थे. रिश्तेदारों की मदद से एक लाख 20 हजार रुपए से 39 गज का मकान सीमा ने अपने नाम से खरीद लिया था. 3 महीने बाद जनवरी 2022 में मकान सीमा ने 12 लाख रुपए खरीदा गया मकान बेच दिया था, क्योंकि उसे सचिन के पास आना था.
सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है, जांच की जा रही है। सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है: उत्तर प्रदेश DGP कार्यालय pic.twitter.com/jUsl9YYaR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
क्या पाकिस्तान भेजे जाएंगे सीमा और उसके बच्चे ?
यूपी एटीएस की पूछताछ पूरी हो गई है. टीम नोएडा से वापस लखनऊ भी आ गई है. बताया गया है कि अब एटीएस अपनी रिपोर्ट यूपी गृह मंत्रालय को सौंपेगी. रिपोर्ट में यूपी पुलिस से मिली जानकारी भी शामिल है. कहा जा रहा है कि अब गृह मंत्रालय रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला कर सकता है कि सीमा हैदर और उसके साथ आए चार बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा.
12 लाख रुपये में बेचा था घर
आजतक से खास बातचीत में सीमा की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तान में उसने अपना घर 12 लाख रुपये में बेचा था. इसमें से 6 लाख रुपये उसने ट्रैवल में खर्च कर दिए थे. सीमा ने कहा था कि उसका पति जो पैसा सऊदी अरब से बच्चों के लिए भेजता था, उसी से उसने घर खरीदा था. वो उसका खुद का घर था. उसने कहा कि पहले वो पाकिस्तान से शारजाह गई थी और फिर इसके बाद नेपाल आई. यहां काठमांडू से उसने भारत में प्रवेश किया. इस दौरान सचिन पूरी मदद कर रहा था. यहां भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने उसे और सचिन को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में दोनों को जमानत दे दी गई.